छिंदवाले हनुमानजी का चमत्कार जानकर दंग रह जायेंगे आप

मौत छू कर निकली इस भक्त को विश्वास नहीं होता तो खुद ही देख लो – छिंदवाले हनुमानजी का चमत्कार मेरा नाम मोहित शर्मा है और में भोपाल मध्य प्रदेश का रहने वाला हूँ और 14 साल से में बजरंगबली की उपासना कर रहा हूँ और पूजा पाठ मुझे विरासत में मिली है मेरे पिताजी भी शुरू से ही बजरंगबली को पूजते थे, उन्ही से मुझमे भक्ति कैसे आयी ये दादा ही जाने, वैसे तो में महादेव को भी बहुत मानता हूँ क्योंकि मैंने उन्हें गुरु बनाया है, पर बजरंग दादा को जब से होश संभाला है तब से ही उनको पूजता रहा हूँ, श्री छींदवाले हनुमानजी का चमत्कार और उनकी कृपा ने तो मेरी ज़िन्दगी बदल दी है, छिंदवाले हनुमानजी का चमत्कार में आज 30 साल का हो गया हूँ और इतने सालों में मैंने कई बार श्री हनुमान दादा के चमत्कार या ज़्यादा सत्य कहे तो उनके मेरे ऊपर किये हुए उपकार को महसूस किया है, एक बार में अपने कुछ दोस्तों के साथ एक अन्य दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहे थे, हम कार में 5 लोग थे, तभी कार में हम सारे दोस्तों के बीच अपने पसंद का सांग लगाने के लिए बहस होने लगी और वो लोग मुझे कार चलाने में डिस्टर्ब करने लगे, तो मैंने सबकी बात काट के कार के प्लेयर में श्री हनुमान चालीसा लगा दी, जिस रोड पे हम जा रहे थे वहा बहुत अँधेरा था और स्थानीय लोगो का मानना है की उस रास्ते में कोई ऊपरी हवा का प्रकोप है, तभी अचानक मेरी कार एक डिवाइडर से जोर से टकरा गयी मानो वो डिवाइडर अचानक से रोड में आ गया हो और कार पलट गयी और पूरी कार उलटी हो गयी थी, लेकिन आप विश्वास नहीं करोगे की में और मेरे दोस्त आराम से बिना एक भी खरोंच के कार से बाहर आसानी से निकल आये, तभी वहाँ बहुत लोग आ गए जिन्होंने हमारा एक्सीडेंट देखा था, वे लोग आकर बोले कि जिस तरह तुम्हारी कार टकरा के पलटी थी, हमें तो लगा की शायद ही कोई बचा होगा पर मैं और मेरे किसी भी दोस्त को कुछ भी नहीं हुआ था, और कार की स्थिति ऐसी हो गयी थी की जैसे कार को किसीने दबा दिया हो, ये सब मेरे बाबा बजरंगबली का ही चमत्कार था जिससे कार पलटने के बाद भी हमें कुछ भी नहीं हुआ और कार की हालत देख के ऐसा लग रहा था कि शायद ही कोई बचा हो, एक और अनुभव आपको बताना चाहूंगा जब बजरंगबलि ने मुझपर फिर से कृपा की, हमारे शहर के पास ही 110 किलोमीटर की दूरी पे श्री हनुमान जी का एक मंदिर है जो छींद वाले दादा के नाम से प्रसिद्ध है, ऐसी मान्यता है की जो इस मंदिर में जाकर लगातार 5 मंगलवार दादा के दर्शन कर लेता है उसकी हर मनोकामना दादा पूरी कर देते है, सैकड़ों भक्तों ने श्री छिंदवाले हनुमानजी का चमत्कार और उनकी कृपा महसूस की है, मेरे कॉलेज के दोस्तों ने वहां जाने का प्लान बनाया था और किराये से एक टैक्सी भी की थी, पर मुझे एक बात देर से पता चली कि वे पहले ही एक मंगलवार करके आ चुके थे, अब जब मेरा चौथा मंगलवार था तब उन लोगो के 5 मंगलवार हो चुके थे, हनुमानजी के चमत्कार से बची इस नवजात शिशु की जान मेरे पांचवे मंगलवार में कोई जाने के लिए तैयार ही नहीं था और बहुत अड़चने आ रही थी और टैक्सी वाले भैया वो भी अकेले चलने को तैयार नहीं थे, में अब बहुत दुखी और निराश हो चूका था क्योंकि वहाँ हम रात्रि के 12 बजे ही निकलते थे ताकि सुबह 4 बजे वाली आरती का लाभ मिल जाये, अब में बहुत परेशान हो गया था घर पर कार थी लेकिन पिताजी ने रात के समय अकेले कार को ले जाने के लिए मना कर दिया था क्योंकि पहले भी ऐसी दुर्घटना मेरे साथ हो चुकी थी, में बहुत उदास हो गया था और फिर मैंने बजरंगबली से प्राथना की कि हे प्रभु मैंने आपसे कुछ भी नहीं माँगा और ना ही 5 मंगलवार किसी लालसा से कर रहा हूँ, आपका भक्त आपके दर्शन के लिए ही ये 5 मंगलवार करना चाहता है, मेरी यही प्रार्थना है कि मेरा एक मंगलवार और पूरा करवा दो, तभी अचानक मेरे पापा के एक मित्र ने उन्हें कॉल किया और वह पेशे से प्रशिक्षित ड्राइवर थे, मेरे पापा ने उनसे मेरे बारे में कहा और वो वैसे ही कही बहार से गाडी लेकर आये थे, और उन्होंने बिना मना करे एक बार में ही मुझे बजरंगबली के दर्शन कराने के लिए ले जाने के लिए तैयार हो गए और वे मुस्लिम थे और बोले की में भी दर्शन कर लूंगा, आखिर में मैंने बाबा के दर्शन किये और मेरे 5 मंगलवार भी पूरे हो गए, मुझे मालूम है की ये सब मेरे प्रभु ने ही मुझे उदास देख के किया था, ऐसे ही है मेरे दयालु बजरंगबली, आज भी जब मुझे किसी काम में कोई दिक्कत आती है तो में श्री हनुमानजी का नाम लेकर ही कार्य करता हूँ और सफल हो जाता हूँ, और इन 14 सालों में नित्य नियम से व्रत और उनकी पूजा करता हूँ और आज तक मेरे बजरंगबली की कृपा से मेरा कोई नियम नहीं टूटा एवं श्री हनुमान चालीसा, हनुमान अष्टक और बजरंग बाण का पाठ भी करता हूँ, और मेरे बजरंगबली की कृपा ऐसी है की किसी को कोई परेशानी होती है तो में सिर्फ बाबा के नाम से उनको विभूति दे देता हूँ और उनकी सारी समस्या दूर हो जाती है, अंत में यही कहूंगा कि जिसने भी श्री हनुमान दादा का दिल से नाम ले लिया तो समझो उनकी सारी विपत्तियों का हरण वह स्वयं कर लेते है. Subscribe Secret Mysteries on YouTube छिंदवाले हनुमानजी का चमत्कार, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे. धन्यवाद 🙂 जयेश वाघेला