Edit Content
Click on the Edit Content button to edit/add the content.
Edit Content
Click on the Edit Content button to edit/add the content.

क्या बजरंग बाण का पाठ करना सही होता है? Bajrang Baan Path

Bajrang Baan Path Niyam

Bajrang Baan Path Niyam in Hindi क्या बजरंग बाण का पाठ करना सही होता है? दोस्तों आप सभी से मुझे कई बार सवाल आते है जिसका उत्तर में अपने पोस्ट के या मेरी यूट्यूब वीडियो के माध्यम से देता हूँ। कई बार पूजा पाठ से रिलेटेड तो कई बार श्री हनुमानजी की महिमा के बारे में। Bajrang Baan Path Niyam in Hindi जैसे हम सभी को पता है की अगर किसी व्यक्ति को जीवन में घोर संकट आये और अगर वो श्री हनुमानजी की शरण में जाये और उनकी सच्चे दिल से भक्ति करे तो बजरंगबली अपने भक्तों के हर संकट हर लेते है। बजरंगबली की आराधना में श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना सबसे प्रचलित है। कई लोग तो प्रभु को प्रसन्न करने के लिए अलग अलग मंत्रो, उनके 108 नाम का जाप या संकल्प भी लेते है। दोस्तों मुझे सबसे ज़्यादा सवाल आते है बजरंग बाण पाठ के लिए वैसे तो बजरंग बाण पाठ पर मैंने पहले भी एक पोस्ट लिखी थी और आज भी मैं आपके कुछ डाउट्स क्लियर करूँगा। तो आईये जानते है बजरंग बाण पाठ से जुड़े 5 सबसे ज़्यादा पूछे जाने वाले सवाल: 1 – कब करे बजरंग बाण का पाठ? Kab Kare Bajrang Baan ka Path? जैसे की हम सभी को पता है की श्री हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए हमारे शास्त्रों में बहुत सारे पाठ और मंत्र दिए गए है। लेकिन जब बात बजरंग बाण की आती है तो कुछ चीज़ों का ध्यान हमें रखना होता है। बजरंग बाण का पाठ तब करे जब आप बहुत ज़्यादा तकलीफ में हो आपके सारे रास्ते बंद हो। छोटी छोटी समस्या के लिए बजरंग बाण का पाठ न करे। क्योंकि बजरंग बाण में हम बजरंगबली को श्री राम की सौगंध देते है और छोटी छोटी समस्याओं के लिए प्रभु को विवश करना ठीक नहीं होता। 2 – कैसे करे बजरंग बाण का पाठ? Kaise Kare Bajrang Baan ka Path? वैसे तो बजरंग बाण का पाठ आप सुबह और शाम दोनों समय कर सकते है। सबसे उत्तम दिन बजरंग बाण के पाठ का मंगलवार और शनिवार होता है। बजरंग बाण का पाठ करने के लिए पहले आप प्रभु के सामने चमेली के तेल का या घी का दीपक जलाये और आसन बिछाकर पूर्वाभिमुख होकर आसन पर बैठकर पाठ करे। श्री हनुमान चालीसा के बाद बजरंग बाण का पाठ करना फल दाई माना जाता है। 3 – बजरंग बाण का पाठ कब न करे? Bajrang Baan ka Path Kab Na Kare? बजरंग बाण का पाठ करते समय आपको कुछ नियमों का पालन करना बहुत ज़रूरी है जैसे की: ब्रह्मचर्य पालन करे, मांस मदिरा का सेवन न करे, जान बूझ कर कोई पाप न करे, किसी को दुखी न करे, महिलाएं मासिक धर्म के दौरान पाठ न करे, घर में सूतक के दौरान पाठ न करे, आदि। पढ़े: अगर आपके घर में श्री हनुमानजी की फोटो है तो ध्यान दे इन बातों का 4 –  कितनी बार करें बजरंग बाण का पाठ? Kitni Baar Kare Bajrang Baan ka Path? वैसे तो बजरंग बाण का पाठ करने के लिए कोई फिक्स गिनती नहीं होती, आप जितनी भी बार बजरंग बाण का पाठ करे दिल से करे। आप बजरंग बाण के पाठ का संकल्प भी ले सकते है जिसमे आप 11, 21 या 40 दिनों तक पाठ का संकल्प ले सकते है। 5 – क्या महिलाएं कर सकती है बजरंग बाण का पाठ? Kya Mahilaye kar sakti hai Bajrang Baan ka Path? वैसे तो कई जगह आपको ये लिखा हुआ मिलता है की लड़कियां या महिलाएं श्री हनुमानजी की भक्ति नहीं कर सकती ख़ास कर बजरंग बाण का पाठ नहीं कर सकती। लेकिन इस विषय पर मैं बस यही कहूँगा की मैंने कई महिला भक्तों के सच्चे अनुभवों को देखा है, जहां महिला भक्तों को बजरंगबली की भक्ति करने से और बजरंग बाण का पाठ करने से प्रभु की कृपा प्राप्त हुई है और उनके असंभव कार्य संभव हुए है। क्योंकि प्रभु कभी भी अपने भक्तों में भेद भाव नहीं करते। बस ज़रूरत है तो सच्ची भक्ति की, दिल से भक्ति करे, अच्छे कर्म करे प्रभु आपकी सहायता ज़रूर करेंगे…जय श्री राम Subscribe Secret Mysteries on YouTube Bajrang Baan Path Niyam in Hindi, इस पोस्ट पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। धन्यवाद 🙂 जयेश वाघेला

बजरंग बाण का पाठ कब और कैसे करे? Bajrang Baan

Bajrang Baan Kab Padhe

बजरंग बाण का पाठ कब और कैसे करे? इस दुनिया में हर इंसान को अपने जीवन में कोई न कोई संकट का सामना ज़रूर करना पड़ता है। चाहे आर्थिक तंगी हो या फिर घर में किसी का बीमार होना, काम में असफलता हो या फिर घर में गृह क्लेश के कारण तनाव में रहना, आदि ऐसी कई तकलीफे हमारे जीवन में आती है। Bajrang Baan Kab Padhe ऐसी परिस्स्थिति हो जाती है की हमारा खुद का दिमाग ही सुन्न हो जाता है। हमें विचार आने बंद हो जाते है, हमें कुछ समझ नहीं आता कि आगे क्या होगा और इन संकटों से छुटकारा कैसे पाये। ऐसी स्थिति में कई लोग अपना धीरज खोकर गलत मार्ग पर चले जाते है या हिम्मत हार जाते है और कई लोग ऐसे भी होते है तो जीवन के कठिन समय में अपने आप को ईश्वर के प्रति समर्पित कर देते है। जिससे उन्हें जीवन में आये घोर संकट का सामना करने के लिए एक अलग ही उर्जा मिलती है। इस कलयुग में अधिकतर लोग श्री हनुमानजी की शरण में जाना पसंद करते है। क्योंकि श्री हनुमानजी ही इस कलयुग के एक मात्र ऐसे देवता है जो अपने भक्तों को कभी भी संकट में नहीं देख सकते और हमेशा अपने भक्तों की सहायता करने के लिए तत्पर रहते है। क्योंकि हमारे बजरंगबली को अजर अमर रहने का वरदान प्राप्त हुआ था। इसीलिए इस कलयुग में आज भी वे सशरीर मौजूद है। Bajrang Baan ka Prayog श्री हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए पूरे विश्व में श्री हनुमान चालीसा का पाठ सबसे ज़्यादा किया जाता है और श्री हनुमान चालीसा के बाद अगर कोई पाठ किया जाता है तो वो है बजरंग बाण का पाठ। कब और कैसे करे बजरंग बाण का पाठ? मंगलवार या शनिवार को सुबह उठकर नहाकर स्वच्छ होकर श्री हनुमानजी के मंदिर जाकर या घर पर पाठ कर सकते है। श्री हनुमानजी की मूर्ति या तस्वीर के सामने धूप दीप करें और सबसे पहले राम नाम की धून करे। फिर पूर्वाभीमुख होकर आसन पर बैठ जाये और फिर “ॐ हनुमंते नम:” का 108 बार जप करें। अब शुद्ध उच्चारण से श्री हनुमान जी की छवि पर ध्यान केन्द्रित करके श्री हनुमान चालीसा के बाद बजरंग बाण का पाठ प्रारम्भ करें। पाठ करने के बाद प्रभु से प्राथना करे की “हे बजरंगबली, मैं अपने आपको आपके प्रति समर्पित करता हूँ, मुझे आपकी शरण में रखना, एक आप ही है जो मुझे इस घोर संकटों से बाहर निकाल सकते है” पढ़े: हर संकट की काट है ये हनुमान मंत्र, हर बाधा होगी दूर कब करे बजरंग बाण का पाठ? बजरंग बाण का पाठ तब करना चाहिए जब हम बहुत ज़्यादा तकलीफ में होते है। क्योंकि बजरंग बाण में हम हमारे बजरंगबलि को हमारे कार्य करने की श्री राम की सौगंध देते है। इसीलिए छोटी छोटी समस्या के लिए बजरंग बाण का पाठ न करे। ऐसा माना जाता है कि बजरंग बाण का पाठ महिलाओं को नहीं करना चाहिए। लेकिन जहाँ तक मैंने देखा है महिलाओ को भी बजरंग बाण का पाठ करने से श्री हनुमानजी की कृपा प्राप्त हुई है। और प्रभु कभी भी अपने भक्तों में भेद भाव नहीं करते, इसीलिए इस दुनिया में हर एक जीव श्री हनुमानजी की भक्ति कर सकता है। Subscribe Secret Mysteries on YouTube Bajrang Baan Kab Padhe in Hindi, इस पोस्ट पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं इस पोस्ट पर आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले. धन्यवाद 🙂 जयेश वाघेला