हर संकट से बचाएगा ये शक्तीशाली हनुमान मंत्र

Hanuman Gayatri Mantra हर संकट से बचाएगा ये शक्तीशाली हनुमान मंत्र दोस्तों वैसे तो हमारे हिन्दू धर्म में सभी देवी देवताओं के पूजा पाठ के लिए अलग अलग मंत्र और पाठ हमारे शास्त्रों में दिए गए है जिससे हम उनकी कृपा प्राप्त कर सकते है। Hanuman Gayatri Mantra श्री हनुमानजी के तो आप सभी ने कई मंत्र देखे होंगे। लेकिन आज हम जो मंत्र के बारे में बात करेंगे वो एक ऐसा शक्तिशाली मंत्र है। जिसका हर रोज़ सुबह जाप करने से आपकी हर मनोकामना पूरी होती है और दरिद्रता कभी आपके चोखट पे नहीं आती। हम सभी को पता है की दुनिया का कठिन से कठिन कार्य हमारे बजरंगबली का स्मरण करने से आसान हो जाता है। मंगलवार और शनिवार को श्री हनुमानजी की भक्ति करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है और जीवन मंगलमय बना रहता है। वैसे तो आप सभी ने श्री गायत्री मंत्र के बारे में सुना ही होगा जो की है “ॐ भूर्भुवः स्वः तत् सवितुर्वरेण्यं। भर्गोदेवस्य धीमहि। धियो यो न: प्रचोदयात्।” गायत्री महामंत्र वेदों का एक महत्त्वपूर्ण मंत्र है जिसकी महत्ता ॐ के बराबर मानी जाती है और श्री हनुमानजी का मूल मंत्र है “ॐ हं हनुमते नमः”। लेकिन आज जिस मंत्र की जो बात हम कर रहे है वो है “श्री हनुमान गायत्री मंत्र”, इस मंत्र को ग्रह, मन, कर्म और विचारो के दोषों को दूर कर सुख, सफलता और समृद्धि देनेवाला माना गया है। इस मंत्र का श्री हनुमानजी की भक्ति में विशेष महत्व बताया गया है। पढ़े: श्री हनुमानजी को प्रसन्न करने का सबसे आसान उपाय श्री हनुमान गायत्री मंत्र / Shri Hanuman Gayatri Mantra ओम् आंजनेयाय विद्मिहे वायुपुत्राय धीमहि | तन्नो: हनुमत् प्रचोदयात् || Om Anjaneyaya Vidmahe Vayuputraya Dhimahi। Tanno Hanumat Prachodayat॥ सुबह के समय श्री हनुमान चालीसा के साथ साथ इस मंत्र के जाप को करना फलदायी माना गया है। इसी लिए आज से ही श्री हनुमानजी के दूसरे मंत्र और पाठ के साथ साथ आप श्री हनुमान गायत्री मंत्र का जाप करना शुरू कर दीजिये, श्री हनुमानजी के साथ साथ श्री गायत्री माता की कृपा भी आप पर बनी रहेगी। Subscribe Secret Mysteries on YouTube Hanuman Gayatri Mantra in Hindi, इस पोस्ट पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। धन्यवाद 🙂 जयेश वाघेला