भगवान श्री सत्यनारायण के 2 अद्भुत चमत्कार

2 Amazing Miracles of Lord Shri Satyanarayan in Hindi भगवान श्री सत्यनारायण का चमत्कार – 1. मेरा नाम दर्शन बरिया है और आज में आप से अपनी सत्यनारायण भगवान से जुड़े 2 घटनाओं के बारे में बताना चाहता हूँ, ये बात पिछले साल 2019 की ही है, जब अक्टूबर महीने मेरे एग्जाम शुरू होने वाले थे और मेरी माँ बीमार हो गयी थी, हुआ ये था की मेरी माँ को मासिक स्त्राव बहुत बढ़ गया था, 10 दिन हो गए थे फिर भी कुछ ठीक नहीं हुआ, उल्टा मेरी माँ की तबीयत और खराब होती गयी, मेरी माँ के शरीर में ब्लड की मात्रा बहुत कम हो गयी थी, Shri Satyanarayan in Hindi फिर मेरी माँ हमारे यहाँ के सरकारी हॉस्पिटल गयी और वहां उनके सभी टेस्ट करवाए गए, रिपोर्ट आने के बाद पता चला की मेरी माँ के शरीर में सिर्फ 8% ही ब्लड है, डॉक्टर ने बताया कि माँ को ब्लड बढ़ाने की ट्रीटमेंट शुरू करनी होगी और फिर मेरी माँ को ब्लड बढ़ाने के लिए इंजेक्शन दिए जाते थे और मेरी माँ दवाई भी रेगुलर ले रही थी, सब कुछ करने के बाद भी मेरी माँ की तबीयत में फर्क नहीं पड़ रहा था, मेरी माँ की कमजोरी बहुत ज़्यादा बढ़ गयी थी उनको चक्कर आते थे और बहुत ज्यादा कमजोरी आ गयी थी, एक तरफ हॉस्टल से ही में फ़ोन पर मेरे घरवालों से और माँ से बात करता था, मेरी और मेरे घरवालों की चिंता रोज़ बढ़ती जा रही थी कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करे क्योंकि एक तरफ मेरे एग्जाम आ रहे थे और दूसरी तरफ माँ की तबीयत बिगड़ती जा रही थी, एक दिन हुआ ये की शाम का समय था उस दिन मेरी माँ से बात होने के बाद मेरी आँखों से आंसू आने लगे, पर जैसे तैसे मैंने अपने आप को संभाला और मन ही मन भगवान सत्यनारायण जी से प्राथना करने लगा की “हे प्रभु एक आप ही हमारा सहारा हो अब आपको जो ठीक लगे वो कीजिये, में अपनी सारी चिन्ता आपके चरणों में छोड़ रहा हूँ, मुझे पूरा विश्वास है की आप सब कुछ ठीक करोगे और मेरी माँ को कुछ नहीं होने दोगे आप,” कुछ ही दिनों बाद एक ऐसा चमत्कार मेरे साथ हुआ की पहले तो मुझे कुछ समझ ही नहीं आया, उस दिन मेरे अंदर इतना आत्म विश्वास आ गया था कि मेरे अंदर से एक आवाज़ आई की “आज से तुम्हारी माँ बिलकुल ठीक हो जायेगी और सब ठीक होगा,” और जैसे मुझे महसूस हुआ था दूसरे ही दिन मुझे पता चला की मेरी माँ का मासिक स्त्राव रूक गया है और सब ठीक हो रहा है, माँ की तबीयत ठीक हो गयी, मेरी माँ आज हमारे साथ है तो केवल मेरे प्रभु सत्यनारायण जी की कृपा से, इस बैंक कैशियर के 10000 रुपये हुए गायब | हनुमानजी का अद्भुत चमत्कार भगवान श्री सत्यनारायण का चमत्कार – 2. मेरी माँ की तबीयत ठीक होने के बाद मेरी तबीयत अचानक से ख़राब हो गयी, मेरी एग्जाम को सिर्फ 10-11 दिन ही बाकी थे और में बीमार हो गया, मुझे बहुत तेज़ फीवर आ गया था, दिन में फीवर नार्मल हो जाता और रात को फीवर बढ़ जाता था, घरवाले परेशान ना हो जाये इसीलिये मैंने घरवालों को ये बात नहीं बताई की मैं बीमार हूँ, मेरे दोस्तों ने मुझे सलाह दी कि तुम अपना चेकउप करवा लो क्या पता मलेरिया या टाइफाइड का फीवर भी हो सकता है, ये सब सुनने के बाद मैंने भगवान से ये ही प्राथना की कि अब आप ही सब संभाल लीजिए, फिर मैंने चेकउप और टेस्ट करवाया तो पता चला कि सब नार्मल है, फिर मुझे कुछ दिनों की दवाइयां और इंजेक्शन दिया गया, लेकिन फिर भी कुछ फर्क नहीं पड़ रहा था, एक और एग्जाम नजदीक आ रहे थे, एग्जाम को सिर्फ 5 दिन ही बाकी थे, मुझे डर था की इस फीवर की वजह से में एग्जाम नहीं दे पाया तो क्या होगा, क्योंकि मुझे इतनी कमजोरी आ गयी थी की में कॉलेज भी नहीं जा पता था, हॉस्टल में ही रहता था, मैंने भगवान सत्यनारायण से प्राथना की हे प्रभु कुछ भी कीजिये मुझे बस एग्जाम शुरू होने से पहले ठीक कर दीजिए, बस आप ही का सहारा है प्रभु और में सच कहता हूँ जयेशभाई मेरी तबीयत एग्जाम के दिन तक बिलकुल ठीक हो गयी थी और एग्जाम भी अच्छे से दे पाया था, आखिर में बस ये ही कहूँगा की आप जिस किसी भी देवी या देवता को मानते है, बस उन्हें आप पूरी श्रद्धा भक्ति से मदद के लिए पुकारे वे ज़रूर आपके संकट समय में आपकी मदद करेंगे….धन्यवाद Subscribe Secret Mysteries on YouTube आपको Shri Satyanarayan in Hindi की यह सच्ची घटना कैसे लगी कृपया कमेन्ट के माध्यम से बताएं, यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे. धन्यवाद 🙂 जयेश वाघेला