लोकडाउन के कठिन समय में हनुमानजी ने रखी इस भक्त की लाज – हनुमानजी के चमत्कार की सच्ची घटना
में अपना नाम गुप्त रखना चाहता हूँ, में भोपाल का रहनेवाला हूँ, में आपको श्री हनुमानजी के मेरे जीवन के चमत्कार Hanumanji ke Chamatkar in Hindi के बारे में बताने जा रहा हूँ, में एक ब्राह्मण परिवार से बिलोंग करता हूँ, पिछले साल ही मेरी शादी हुई है तब में दुबई में जॉब कर रहा था, शादी के कुछ समय बाद में इंडिया शिफ्ट हो गया और इंडिया में ही मैंने एक नयी कंपनी ज्वाइन कर ली,
तीन महीने तक सब ठीक चलता रहा लेकिन फिर अचानक से नवंबर महीने के आख़री वीक में मेरे कंपनी की तरफ से एक ईमेल आया जिसमें लिखा था की आपको जॉब से terminate कर दिया है यानि निकाल दिया गया है, कंपनी loss में चल रही थी तो mass eviction चल रहा था यानि काफी लोगो को कंपनी से एक साथ निकाला जा रहा था, और में प्रोबेशन पीरियड में था तो बिना किसी कारण के अचानक जॉब से निकाल दिया,
में और मेरी वाइफ बहुत टेंशन में आ गए कि अब क्या होगा, नयी जॉब मिलने में भी टाइम लगता है और दिसंबर महीने में मेरी साली की भी शादी थी उसके खर्चे अलग से, फिर दिसंबर तक तो जैसे तैसे थोड़ी बहुत सेविंग्स और LIC की एक पालिसी तुड़वाकर खर्चा निकाला, शादी निपटने के बाद इंटरव्यूज देने शुरू किये, लेकिन हर जगह कुछ न कुछ अड़चने आ रही थी,
सिलेक्शन होने के बाद भी कही सैलरी कम तो कही पोस्ट अच्छी नहीं थी और कही काम अच्छा नहीं था, ऐसा होते होते नवम्बर से फेब्रुअरी आ गया और में जॉबलेस ही था और हमारी सारी सेविंग्स भी खत्म हो गयी थी, कुछ समझ नहीं आ रहा था की ये सब क्या हो रहा है, फिर मेरी वाइफ ने एक पंडितजी के पास चलने को कहा, हम वहां गए और उन्हें बताया की हमारे जीवन में कुछ सही नहीं हो रहा है, जीवन में स्थिरता नहीं आ रही है,
Hanumanji ke Chamatkar in Hindi
उन्होंने मुझे कहा की हर मंगलवार और शनिवार को श्री हनुमान चालीसा का पाठ करे और अगर पाठ रोज़ करे तो और भी अच्छी बात है और हर मंगलवार और शनिवार को श्री हनुमानजी के मंदिर जाये, फिर मैंने और मेरी वाइफ ने हर रोज़ श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया,
2nd मार्च 2020 की बात है हमने उस दिन 100 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने का प्रण लिया, उसी दिन मेरा एक कंपनी में इंटरव्यू भी था और हमने दो बार में पाठ करने का संकल्प लिया था, पहले 71 बार पाठ होने के बाद में इंटरव्यू देने चला गया, में रास्ते में ही था की मेरे पास एक कंपनी जो एक MNC है, और जिसका इंटरव्यू में जनुअरी में ही दे चुका था और भूल भी गया था, जहा से कॉल आने की ज़रा सी भी उम्मीद नहीं थी वहा से कॉल आया,
और उन्होंने कहा कि आपको शॉर्टलिस्ट यानि सेलेक्ट कर लिया गया है बिज़नस मैनेजर की पोस्ट के लिए और आपको होली के बाद से ज्वाइन करना है, ये सुनकर मेरी आँखों में आँसू आ गए, मैंने दिल से श्री हनुमानजी को धन्यवाद कहा और अपनी वाइफ को कॉल करके ये खबर दी उसने भी कहा कि ये श्री हनुमानजी की कृपा से ही हुआ है,फिर जिस जगह इंटरव्यू देने जा रहा था वहां भी मेरा सिलेक्शन हो गया,
शाम को घर आकर 101 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ पूरा किया और फिर मंगलवार को श्री हनुमान मंदिर में जाकर नारियल पान और सिन्दूर चढ़ाया, उसके बाद मैंने MNC में ही ज्वाइन करना ठीक समझा क्यूंकि वो श्री हनुमानजी की कृपा ही थी, अब दूसरा चमत्कार बताता हूँ, मैंने कंपनी ज्वाइन की ही थी कि अचानक कोरोना की महामारी के चलते लोकडाउन हो गया,
मार्केटिंग का काम घर से ठीक से हो भी नहीं पता था और कंपनी में नया होने की वजह से मेरे ज़्यादा कॉन्टेक्ट्स भी नहीं बन पाये थे, फिर भी में कोशिश करता रहा और श्री हनुमान चालीसा का पाठ भी में और मेरी वाइफ लगातार हर रोज़ करते थे,
मार्च महीना निकल गया मेरी पहली सैलरी श्री हनुमानजी की कृपा से आ गयी पर अप्रैल महिने के मंथ में लोकडाउन होने के कारण वर्क फ्रॉम होम हो गया, तो उस मंथ मेरा काम ठीक से नहीं हो पाया जैसे की मैंने बताया कि में एकदम नया था इस कंपनी में और टारगेट भी पूरा नहीं हो पाया,
इस मंथ सैलरी आने की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी और कंपनी ने भी सभी employees को साफ़ कह दिया था की सैलरी नहीं मिलेगी अगर काम नहीं हो पाया तो (No Work No Pay), मैंने बस श्री हनुमानजी से कहा की “हे प्रभु इतना करना की किसी के भी सामने पैसो के लिए हाथ न फैलाना पड़े” और प्रभु ने हमारी सुन ली, मेरी सैलरी आ गयी जो एक चमत्कार ही है मेरे प्रभु का,
ऑस्ट्रेलिया में इस महिला भक्त के बच्चे की रक्षा की बजरंगबलि ने | Hanumanji ke Chamatkar in Hindi
मेरी और मेरे वाइफ की आँखों में आंसू आ गए और हमने हाथ जोड़के श्री हनुमानजी का धन्यवाद् किया और यहाँ में एक बात और बता दू की श्री हनुमानजी ने बिलकुल सही जगह पर मेरी जॉब लगवाई है, मेरी इंडस्ट्री इस लोकडाउन के हालात में बाकी इंडस्ट्रीज से सेफ है,
श्री हनुमानजी ने मुझे और कोई इंडस्ट्री ज्वाइन करने से बचाया है, अभी भी सोचता हूँ की अगर किसी और इंडस्ट्री में मैंने जॉब ज्वाइन की होती तो इस लोकडाउन के समय में मेरा क्या होता, उनकी भक्ति में ही जीवन का सार छुपा हुआ है, अपने भक्तों को कभी कोई तकलीफ नहीं आने देते है, इसके अलावा हमारे जीवन में कई बार श्री हनुमानजी की कृपा हुई है,
जैसे कि मेरी वाइफ को सीवियर माइग्रेन था लेकिन जबसे श्री हनुमानजी के शरण में गए है मेरी वाइफ का माइग्रेन का दर्द पहले से काफी कम हो गया है, और जब भी दर्द होता है तो में श्री हनुमान चालीसा पढ़ते पढ़ते उसका सर दबाता हूँ और मेरा पाठ खत्म होने से पहले ही उसका माइग्रेन का दर्द कम हो जाता है,
जयेशभाई ये सब लिखते लिखते ही मेरे आँखों में से आंसू आ रहे है की कैसे बजरंगबली ने हमें हर मुश्किल से बचाया है, हमारे ऊपर श्री हनुमानजी का बहुत आशीर्वाद है, इसके अलावा जीवन में किसी को और क्या चाहिए, जिसके सर पर बजरंगबली का हाथ हो उसे किस बात का डर, अंत में सबसे यही कहना चाहूंगा कि जीवन में कैसा भी संकट क्यों ना आ जाये श्री हनुमानजी की शरण में जाये आपके सारे संकट दूर हो जायेंगे.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
हनुमानजी के चमत्कार की सच्ची घटना, Hanumanji ke Chamatkar in Hindi इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.धन्यवाद 🙂
जयेश वाघेला