Home / Dharmik Story / Hanumanji Chamatkar | बड़ो की बात न मानने का नतीजा देख लो
Hanumanji Chamatkar in Hindi
Hanumanji Chamatkar | बड़ो की बात न मानने का नतीजा देख लो

बड़ो की बात न मानने का नतीजा देख लो, हनुमानजी की शरण में जाने के बाद ही मिला निवारण – Hanumanji Chamatkar

मेरा नाम वीरेंद्र कुमार शर्मा है और में दिल्ली का रहने वाला हूँ पहले में पटना शहर में रहता था, मैंने श्री हनुमानजी के चमत्कार और उनके भक्तों की कहानियो को आपसे सुना है और सारे अनुभव मुझे बहुत अच्छे लगे,

आपका इस प्रकार सन्देश और विशेष रूप से श्री हनुमानजी के शरण में गए हुए भक्तों की कहानियां सुनकर में बहुत प्रभावित होता हूँ और मैंने सोचा की क्यों न में भी अपना अनुभव शेयर करू जो मेरे साथ मेरे घर परिवार में हुआ है,

में जीवन के प्रारम्भ से ही भगवान श्री राम से काफी प्रभावित रहा हूँ और मेरे आराध्य इष्टदेव भगवान श्री राम है पर श्री हनुमानजी को भी उतना ही मानता हूँ, मेरे घर में सभी भगवान श्री राम, भगवान शिव और श्री हनुमानजी से जुड़े है,

मेरे जीवन में अनेक चमत्कार हुए है, में यहाँ एक घटना श्री मेंहदीपुर बालाजी महाराज दौसा जिला राजस्थान की बताना चाहूंगा, यह घटना लगभग 8-9 साल पहले की है,

में दिल्ली में जिस मकान में रहता था, वहाँ ऊपर के घर में एक कमरा काफी समय से बंद था, मैंने मकान मालिक से इस कमरे के बारे में पुछा तो उसने कहा की इसमें केवल सामान बंद पड़ा है और इसे खोलना उचित नहीं समझता,

बाद में मुझे कुछ पड़ोस के लोगो ने बताया कि उस कमरे में एक व्यक्ति रहता था जो बिहार का था और उसकी मृत्यु छत से गिरने से हो गयी थी और तब से वो कमरा बंद है, मकान मालिक ने न तो पूजा कराई न ही पाठ,

आप पढ़ रहे है – Hanumanji Chamatkar in Hindi

haunted room

ये जानने के बाद मैंने घर के सभी सदस्यों को चेतावनी दे दी और बता दिया की ऊपर के बंद कमरे की और कोई ना जांखे या देखे, पर मेरा छोटा लड़का जो बहुत शरारती था,

उसने मेरी अनुपस्थिति में जब में काम पर होता था, तब उसने चुप चाप जाकर उस कमरे का दरवाज़ा खटखटाया और कहा कि निकलो कौन है, भूत प्रेत को में देख लूंगा,

इस बात का मुझे जब पता चला तो मैंने रात को ऑफिस से वापिस आने पर उसे डांट लगायी और अनेकों प्रकार से उसे समझाया, पर वो शरारती लड़का कहा मानने वाला था,

उसने मेरी बात नहीं मानी और उसने मेरी अनुपस्थिति में छिपकर अनेकों बार अनेकों बार उस कमरे के दरवाज़े को खटखटाया,

इस प्रकार लगभग एक सप्ताह बाद एक दिन अचानक शाम के समय किसी ने आकर कहा की आपका लड़का पार्क में गिर गया है और उसके मुँह से फेन आ रहा है,

इसकी माँ ने सोचा की तबीयत ख़राब हो गयी होगी और उसे डॉक्टर के पास ले गए, डॉक्टर ने दवाइयां दी और डॉक्टर ने एक चौका देने वाली बात कही कि मेरे छोटे लड़के को मिर्गी का दौरा पड़ा है,

200 साल पुराने इस दर्दनाक श्राप से हनुमानजी ने बचाया | Hanumanji Chamatkar in Hindi

अब हमारी चिंता और बढ़ गयी क्योंकि अब दो चार दिनों में या अकेले जब वो होता तो उसे मिर्गी का दौरा पड़ने लगा, डॉक्टर को भी इस अचानक मिर्गी के दौरे पड़ने का कारण पता नहीं चला,

पर एक बात मार्क करने वाली थी कि उसकी तबीयत घर से बहार जाने पर ही ख़राब होती थी और घर लाने पर उसकी तबीयत धीरे धीरे ठीक होने लगती थी,

ये सब देख कर में बहुत परेशान हो गया और मेरे घर में सभी लोग चिंतित रहने लगे, उसकी माँ बार बार रोती रहती थी, हमें कुछ समझ नहीं आ रहा था की हम क्या करे,

मिर्गी की बीमारी मेरे घर परिवार में किसी को नहीं थी इसलिए ये और चिंता की बात थी, एक दिन मेरे पडोसी ने बताया कि जो व्यक्ति यहाँ की छत से गिर कर मारा था उसे भी मिर्गी की बीमारी थी और वो मिर्गी का दौरा आने पर चार मंजिला ईमारत की छत से गिरकर अकाल मृत्यु को प्राप्त हुआ था,

फिर एक दिन सपने में मुझे सब कुछ पता चल गया की मुझे अब क्या करना है, अतः में लड़के को लेकर दौसा जिला राजस्थान श्री मेहंदीपुर बालाजी के मंदिर पहुँचा,मंदिर पहुंचे तो मेरा लड़का झूमने लगा, वहां जाने के बाद बालाजी के दर्शन किये और वही हम ठहरे,

और श्री हनुमानजी ने स्वपन में दर्शन देकर कहा की इसे लेकर अब घर जाओ इसे अब कुछ नहीं होगा, जो इसे परेशान कर रहा था उसे मैंने अपने कब्जे में ले लिया है,

उसके बाद हम लोग वापस आ गए और उस दिन के बाद आज तक उसे कुछ नहीं हुआ, हमारे घर में श्री हनुमानजी की पूजा हर मंगलवार को होती है और श्री हनुमान चालीसा का पाठ और उनके मंत्र का जाप और उनकी आरती भी होती है,

में भगवान श्री राम की पूजा स्तुति के बाद प्रति दिन श्री हनुमानजी के मंत्र, श्री हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करता हूँ,

इसी तरह मेरा पूरा परिवार ख़ास कर मेरा छोटा लड़का पूरे स्वस्थ है और प्रभु की कृपा से किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा यदि आस पास होती है तो मुझे स्वयं भास हो जाता है.

Subscribe Secret Mysteries on YouTube

हनुमानजी का अद्भुत चमत्कार Hanumanji Chamatkar in Hindi , इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

धन्यवाद 🙂

जयेश वाघेला

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

Related Post