Home / Dharmik Story / श्री हनुमान चालीसा के पाठ का 21 दिन का संकल्प कैसे ले?

श्री हनुमान चालीसा के पाठ का 21 दिन का संकल्प कैसे ले?

Hanuman Chalisa Sankalp in Hindi
श्री हनुमान चालीसा के पाठ का 21 दिन का संकल्प कैसे ले?
Facebook
LinkedIn
WhatsApp

श्री हनुमान चालीसा के पाठ का 21 दिन का संकल्प कैसे ले? Hanuman Chalisa Sankalp in Hindi

Hanuman Chalisa Sankalp in Hindi दोस्तों श्री हनुमानजी की भक्ति जो कोई इंसान करता है वो जीवन में कभी दुखी नहीं होता, क्योंकि जो भक्त सच्चे दिल से बजरंगबली की भक्ति करता है वे उनके आँखों में कभी आंसू नहीं आने देते,

श्री हनुमानजी इस कलयुग के सबसे जाग्रत देव है और वे अपने भक्तों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते है, जब भी कोई इंसान उनकी शरण में जाता है उसे श्री हनुमान चालीसा आती ही है क्योंकि हर मर्ज़ की एक ही दवा श्री हनुमान चालीसा इसके फायदे जानकर दंग रह जायेंगे आप,

अगर आप ध्यान से श्री हनुमान चालीसा की एक एक पंक्ति पढ़ेंगे तो आपको मालूम पड़ ही जायेगा की क्यों श्री हनुमान चालीसा को सबसे ज्यादा पढ़ा जाता है और ऐसा माना जाता है कि 21 दिन के श्री हनुमान चालीसा के संकल्प करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है,

Hanuman Chalisa Sankalp in Hindi

दोस्तों मुझे कई लोगो ने सवाल पूछा था की श्री हनुमान चालीसा के पाठ का 21 दिन का संकल्प कैसे ले? तो आज इस पोस्ट के माध्यम से हम इस बात को जानेंगे,

सबसे पहले मंगलवार या शनिवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें, फिर नाह धोकर अपने नित्य क्रम से निपटने के बाद, स्वच्छ वस्त्र धारण करें और आसान बिछाकर बैठ जाएं और एक जल से भरा पात्र भी ले,

ध्यान रखें की घर के मंदिर में साफ़ सफाई होनी ज़रूरी है, प्रभु की मूर्ति या फोटो ले, उन्हें सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर तिलक करे, अगर घर में श्री हनुमानजी की मूर्ति या फोटो न हो तो मानसिक पूजा करे,

फिर प्रभु के सामने धुप दीप कर आसन पर बैठकर अपने दाहिने हाथ में जल पात्र से जल ले और अपनी आँखें बंद करके प्रभु का स्मरण करके मन में संकल्प करे की आप 21 दिन तक हर रोज़ 7 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे और हाथ में लिए जल को जमीन पर छोड़ दें,

SHRAVAN 2020 Vrat Vidhi श्रावण/सावन मास का व्रत कैसे करे?

संकल्प के नियम

ब्रह्मचर्य का पालन करे,

मांस मदिरा से दूर रहे,

मन में शुद्ध विचार लाये,

घर के मंदिर में साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान दे,

बिना नहाए या लघुशंका जाने के बाद पूजा न करे,

अगर घर में किसी भी तरह का सूतक हो तो संकल्प न ले,

ज़्यादा से ज़्यादा प्रभु का स्मरण करें,

मंगलवार या शनिवार को श्री हनुमानजी के मंदिर जाकर दर्शन करे.


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Hanuman Chalisa Sankalp in Hindi, इस पोस्ट पर आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले.

धन्यवाद 🙂

जयेश वाघेला

Facebook
LinkedIn
WhatsApp

Related Post

error: Content is protected !!