Home / Dharmik Story / लोकडाउन में हनुमानजी ने सुनि इस महिला भक्त की पुकार और भेजा विदेश अपने पति के पास
Bajrangbali Chamatkar in Hindi
लोकडाउन में हनुमानजी ने सुनि इस महिला भक्त की पुकार और भेजा विदेश अपने पति के पास

लोकडाउन में हनुमानजी ने सुनि इस महिला भक्त की पुकार और भेजा विदेश अपने पति के पास – Bajrangbali Chamatkar in Hindi

मेरा नाम परीजात दास पांचोली है मेरी उम्र 31 साल है और में लंदन की रहनेवाली हूँ, पहले में कोलकाता में रहती थी, जयेश भाई आज में अपना श्री हनुमानजी से जुड़ा एक ऐसा अनुभव शेयर करना चाहती हूँ जिसे लिखते हुए भी मेरी आँखों से आंसू आ रहे है. Bajrangbali Chamatkar in Hindi

में पिछले 10 साल से श्री हनुमानजी की साधना, पूजा पाठ, श्री हनुमान चालीसा नियमित रूप से करती आ रही हूँ, मैंने आपका चैनल 2019 से सब्सक्राइब और फॉलो करना शुरू किया है.

जहां पर आपके डेडिकेशन से एक्सप्लेन की हुई हर एक सच्ची घटना, श्री हनुमानजी की कृपा और साधना सम्बंधित हर एक वीडियो मेरा दिल छु लिया करता है. में भक्ति के साथ हर मंगलवार और शनिवार की सुबह सबसे पहले आपकी वीडियोस देखा करती थी और पूरी श्रद्धा से पूजा पाठ करती थी.

मेरी शादी जनवरी 2019 में हुई थी और मेरे हस्बैंड लंदन के रहने वाले थे, मेरे हस्बैंड ने एक वकील को हायर करके मेरा UK वीसा एप्लीकेशन सबमिट कर दिया, इसमें में बताना चाहती हूँ की ये मेरिटल वीसा था इसलिए क्लीयरेंस में ज़्यादा समय लग गया था.

लेकिन श्री हनुमानजी की कृपा से मेरी एक के बाद एक फाइल क्लियर होती गयी, आखिर वो दिन आ ही गया जब मुझे VFS ग्लोबल में बुलाया गया ये बोलके की मेरा वीसा एप्लीकेशन का रिजल्ट आ गया है वो आके ले लिया जाये.

10 फेब्रुअरी 2020 को में VFS ग्लोबल में सुबह के 7 बजे पहुँच गयी और वहां जाकर पता चला की मुझे शाम के 5 बजे तक वेट करना होगा मेरे वीसा का डिसिशन जानने के लिए.

जयेश भाई में इतनी टेंशन में थी की वो दिन अब याद करते हुए भी कांप उठती हूँ, मैंने उस ऑफिस में बैठ के मन ही मन 51 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया और प्रभु से कहा की “हे प्रभु मैंने अपने पति को एक साल से देखा नहीं, ये वीसा ही मेरे पति के साथ एक साथ रहने का जरिया है उनके बिना मैं जी नहीं पाऊँगी”

आप पढ़ रहे है: Bajrangbali Chamatkar in Hindi

Visa Application

4:30 बजे ही मुझे ऑफिस के 2nd फ्लोर पे बुलाया गया और उन्होंने मुझे एक लिफाफा दिया, कांपते हुए हाथों से श्री राम का नाम लेते हुए मैंने लिफाफा खोला तो देखा की मेरा वीसा एप्लीकेशन Successfully Granted है.

क्या बताऊं जयेशभाई मुझे तो जैसे मेरी ज़िन्दगी मिल गयी हो में बहुत खुश थी, पर मेरा वीसा क्लीयरेंस बस 26th अप्रैल 2020 तक का ही था, मतलब मुझे किसी भी तरह से 26th अप्रैल 2020 से पहले UK enter करना ही पड़ेगा.

मेरे हस्बैंड भी बहुत खुश थे उन्होंने तुरंत 27th मार्च 2020 का मेरा फ्लाइट बुकिंग करवा दिया, अब 27 मार्च 2020 सुनकर सभी अंदाज़ा लगा सकते है की अब क्या होने वाला था.

जी हा 15th मार्च 2020 को वो दिन आया जहा COVID 19 को Pandemic घोषित किया गया और 20 मार्च से सारे इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर रोक लगा दी गयी और लोकडाउन शुरू हुआ.

जयेश भाई मेरी तो पैरों तले जमीन हिल गयी, में पूरी टूट चुकी थी सदमे में, मैंने प्रभु से कहा की अगर मेरी ख़ुशी छिन्नी ही थी तो इतनी उम्मीद क्यों दी, अब में कैसे जाऊ अपने पति के पास, मेरी आँखों से सामने सब कुछ धुंदलासा नज़र आ रहा था, कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अब आगे क्या होगा.

पढ़े: गर्भवती महिला का ये अनुभव देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे

लेकिन मैंने हार नहीं मानी, जयेशभाई सच बता रही हूँ मुझे हिम्मत मिली आपकी वीडियोस से, में आपकी सभी वीडियोस देखती थी, मैंने श्री हनुमानजी के मंत्र का जाप करना शुरू कर दिया.

2 अप्रैल 2020 को राम नवमी के दिन से मैंने आपके वीडियो में बताया गया 21 दिन वाला संकल्प लिया और हर रोज़ 11 बार श्री हनुमान चालीसा, 7 बार बजरंग बाण, हनुमानअष्टक और सुन्दरकाण्ड का पाठ करती थी.

8 एप्रिल 2020 श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव के रात को मैने पूरे दिन उपवास करके 100 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया और अपनी बंदी दशा से मुक्ति मांगी.

सच कहूँ तो ये भी मैंने आपके ही वीडियोस से सीखा है की श्री हनुमानजी बंदी छोड़ बाबा है, इसीलिए कहते है न “जो सत बार पाठ करे कोई..छूटहि बंदी महा सुख होई,” मेरे पति से दूर होकर मानो जैसे में एक जगह बंदी हो गयी थी.

मैंने प्रभु से प्राथना की “हे बजरंगबली मुझे इस बंदी दशा से मुक्त कीजिए और मुझे अपने पति के पास पहुंचा दीजिये, हे पवनपुत्र आपकी भक्ति करनेवालों के लिए पवन का रास्ता यानि फ्लाइट्स कैसे बंद हो सकती है” उस दर्द को याद करके मुझे ये लिखते हुए भी रोना आ रहा है.

Aeroplane Flights

9 अप्रैल की सुबह में आपकी ही 11 फेब्रुअरी 2020 का श्री हनुमानजी के 108 नाम वाला वीडियो देख रही थी और प्रभु का स्मरण कर ही रही थी की मेरे हस्बैंड ने मुझे एक लिंक भेजी जिसमें India to UK स्पेशल chattered flight बुकिंग के बारे में जानकारी थी मैंने तुरन्त ही फॉर्म फील करके अप्लाई कर दिया.

क्या बोलूँ जयेश भाई अप्लाई करने के 5 दिन के अंदर ही मुझे कन्फर्मेशन मेल आ गया, उस वक़्त सुबह मैं रामायण देख रही थी, मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा था.

19 अप्रैल 2020 की सुबह को मैंने श्री हनुमानजी की पूजा करके, उनकी मूर्ति को शुद्ध वस्त्र से पैक करके अपने साथ लेकर कोलकाता एयरपोर्ट पहुंची, में लगातार श्री राम नाम का जाप कर रही थी.

एयरपोर्ट पर मेरा COVID 19 का टेस्ट हुआ और इमीग्रेशन भी हो गया, जयेश भाई आप विश्वास नहीं करोगे कि मुझे एयरपोर्ट पर कही भी किसीने भी कोई सवाल नहीं पूछा.

पूरी फ्लाइट में मैं अकेली ही थी जो पहली बार UK जा रही थी, बाकी सब पैसेन्जर्स तो UK के रहने वालो में से थे, जब में UK के Heathrow Airport पहुंची तब भी मुझे इमीग्रेशन में कोई सवाल नहीं पूछा गया.

ऐसा लग रहा था कि कोई मुझे हाथ पकड़कर ले जा रहा है और किसी की हिम्मत नहीं जो मुझे रोक सके, मेरे हस्बैंड पहले से ही एयरपोर्ट पर मेरा इंतज़ार कर रहे थे, में उनको देखते ही रो पड़ी, ये मेरे बजरंगबलि की ही कृपा है जिन्होंने खुद मुझे पवन के रास्ते से मेरे पति के पास पंहुचा दिया.

में आपको भी दिल से बहुत धन्यवाद करना चाहती हूँ जयेश भाई क्यूँकि देने वाले तो भगवान होते है पर उनकी राह दिखाने वाला भी भगवान से कम नहीं होता, आप ऐसे ही अच्छा काम करते रहे और श्री हनुमानजी की कृपा आप और आपके परिवार पर हमेशा बनी रहे.

Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Bajrangbali Chamatkar in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

धन्यवाद 🙂

जयेश वाघेला

Related Post