Lord Hanumanji Real Story in Hindi

एक बड़ा हादसा और बदली इस भक्त की जिंदगी – Hanuman ji के चमत्कार की सच्ची कहानी

मेरा नाम सागर है मेरी उम्र 23 साल है और मैं दिल्ली का रहनेवाला हूँ, मैं काफी समय से आपकी वीडियोस देख रहा हूँ और मुझे आपकी हर वीडियो का इंतज़ार रहता है, Lord Hanumanji Real Story in Hindi

जयेश भाई मैं आपको अपने साथ हुआ हादसा बताना चाहता हूँ जिससे बजरंगबली ने मुझे हर बुरी चीज़ से दूर कर दिया,

यह बात मार्च 2019 की है, मैं बहुत ज्यादा सिगरेट और शराब पीता था, जिससे मेरा शरीर कमज़ोर हो रहा था, मतलब मेरी हालत ऐसी हो गयी थी की मुझे हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा था,

मुझे याद है मार्च 2019 में डॉक्टर ने मेरी माँ को कह दिया था की अगर आपका बेटा सिगरेट और शराब नहीं छोड़ेगा तो कैंसर होने का खतरा है और लीवर फेल होने का खतरा है, ये सुनकर उस दिन मेरी माँ बहुत रोने लगी,

मुझे शराब और सिगरेट की इतनी बुरी आदत थी की उसे छोड़ पाना मेरे लिए नामुमकिन था, अगर एक दिन कण्ट्रोल करू तो दूसरे दिन पीना शुरू कर देता था,

मैं हर रोज़ बजरंगबली से कहता था की मुझे अपनी शरण में ले लो और मुझे इन बुरी आदतों से दूर कर दो, जयेश भाई मैं बचपन से ही श्री हनुमानजी को बहुत मानता हूँ,

फिर मैंने आपकी वीडियोस देखना शुरू कर दी जिससे बजरंगबली के प्रति मेरा विश्वास और बढ़ता चला गया, मैं रोज़ सुबह उठता श्री हनुमान चालीसा का पाठ करता और उनसे कहता कि मेरी रक्षा करना और मुझे उन बुरी आदतों से दूर कर दो, क्योंकि मैं अपनी इन गंदी आदतों से बहुत परेशान हो गया था,

आप पढ़ रहे है: Lord Hanumanji Real Story in Hindi

Depressed Man

फिर ठीक 15th जुलाई को मैं रात के समय बाइक से शराब पीकर घर आ रहा था, मैं मैन रोड पर बाइक चला रहा था, तभी अचानक मेरे आगे एक बिल्ली आ गयी और उसे बचाने के चक्कर में मेरा बैलेंस बिगड़ा और मेरी बाइक फिसल गयी,

मैं इतनी ज़ोर से फिसला हुआ जा रहा था बाइक पर कि मेरा सर फट गया और मैं बेहोश हो गया और मेरी बाइक भी पूरी तरह टूट चुकी थी,

ठीक 2 दिन बाद मुझे होश आया हॉस्पिटल में, मेरी मम्मी पापा ने मुझे बताया कि एक आदमी ने तुझे हॉस्पिटल छोड़ा था और हमें फ़ोन करके बताया की आपके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है,

जयेश भाई मेरा एक हाथ टूट चूका था और मेरे सर में बहुत गहरी चोट आई थी जिसकी वजह से मुझे पहले का कुछ याद नहीं रहता था, डॉक्टर ने कहा ये हफ्ते में ठीक हो जायेगा पर फ्रैक्चर ठीक और याददाश स्ट्रांग होने में 2 महीने लगेंगे,

पढ़े: इस भक्त से हुई बड़ी गलती हो सकते थे किडनैप – हनुमान जी के चमत्कार से जुडी सच्ची कहानी

25th जुलाई 2019 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होते ही मैं घर आ गया और मंदिर के सामने बैठ गया और बजरंगबली से कहा की आपने मेरा फ्रैक्चर करवा दिया, मुझे मालूम है की आपने ऐसा क्यों किया क्योंकि मुझे बहुत सारी बुरी आदतें थी,

हाथ में फ्रैक्चर और सर में दर्द होने की वजह से ना मुझे सिगरेट की याद आती और ना ही शराब की तलब रहती, जैसे ही सितम्बर में मेरा फ्रैक्चर ठीक हुआ मैं घर से बाहर जाने लगा,

बाहर जाते ही मुझे याद आया की मैं सिगरेट शराब पीता था अब मेरे अंदर तलब नहीं है, फिर मैं सब समझ गया बजरंगबली ने इतनी तकलीफ क्यों दी, क्यों मेरे साथ एक्सीडेंट हुआ जिसकी वजह से मैंने शराब छोड़ दी और मेरा फ्रैक्चर भी ठीक हो गया साथ ही साथ मुझे भुलवा दिया पुराना सब कुछ की मैं क्या क्या करता था,

आज मैं अच्छा हूँ शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ भी हूँ, ये सब मेरे बजरंगबली की ही कृपा है, वो मेरे बजरंगबलि ही थे जो मुझे हॉस्पिटल तक ले गए थे, Hanuman ji ki Kahani

आज मैं और मेरा परिवार श्री हनुमानजी का धन्यवाद करते है जिन्होंने मुझे बुरी आदतों से दूर किया और जयेशभाई आपकी वीडियोस से मुझे एक नयी राह मिली श्री हनुमानजी तक पहुँचने की और बुरी चीज़ों से दूर रहने की,

इसीलिए कहते है बजरंगबली का नाम लेते रहो सब अच्छा होता जायेगा और धीरज रखे सब वक़्त पर छोड़ दे उनपर अटूट विश्वास रखे क्योंकि विश्वास बहुत बड़ी चीज़ है वे कभी अपने भक्तों का बुरा नहीं होने देते, तो ऐसे ही है हमारे बजरंगबली.


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Lord Hanumanji Real Story in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

धन्यवाद 🙂

जयेश वाघेला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *