Hanuman ji Story in Hindi
जो डॉक्टर नहीं कर पाये वो हनुमान जी ने कर दिया Real Hindi Story Hanuman ji Sacchi Kahani
मेरा नाम स्नेहल पाटिल है और मैं महाराष्ट्र के सातारा की रहने वाली हूँ, आज मैं आपको एक ऐसी घटना बताने जा रही हूँ जो मेरे साथ हाल ही में हुई है और उस घोर संकट से मेरे बजरंगबलि ने ही मुझे बाहर निकाला है, Hanuman ji Story in Hindi
ये बात एक महीने पहले की ही है, मैं प्रेग्नेंट हूं और नवंबर की 7 तारीख को मेरी तीसरे महीने की सोनोग्राफी की गयी थी और उसमे डॉक्टर ने मुझे कहा था कि सोनोग्राफी में मेरे बच्चे की नाक छोटी दिख रही थी,
जो एक तो दिखनी नहीं चाहिए थी या पूरी दिखनी चाहिए थी, फिर डॉक्टर ने कहा की हम 20 दिन बाद सोनोग्राफी करेंगे और उसमे हमारा रिपोर्ट अच्छा आया मतलब उसकी नाक अच्छे से दिखाई दी तो ठीक है वरना बच्चा अबो्र्ट करना पड़ेगा,
और सेफ्टी के लिए मेरा डबल मार्कर का टेस्ट करने के लिए मुझे लैब में ब्लड टेस्ट करने के लिए कहा, अब सब कुछ 20 दिन बाद होने वाले सोनोग्राफी और डबल मार्कर के आने वाले रिपोर्ट पर निर्भर था, Hanuman ji ki Sacchi Kahani
उस दिन हॉस्पिटल से घर जाने के बाद मैं बहुत रोई मेरे सास, ससुर और मेरे पति ने मुझे बहुत समझाया, पर मेरे दिमाग से उस डॉक्टर की बात जा ही नहीं रही थी,
फिर दो दिन बाद 10 नवम्बर 2020 से दिवाली के दिन शुरू होने वाले थे, मैं पहले से शाम के समय श्री हनुमान चालीसा पढ़ती थी, लेकिन कभी कभी मुझसे श्री हनुमान चालीसा पढ़ना रह जाता था,
लेकिन 7 नवंबर के बाद वाले दिन से मैंने श्री हनुमान चालीसा के साथ साथ बजरंग बाण का पाठ करना शुरू किया और बजरंगबली से मेरे बच्चे की सलामती के लिए प्रार्थना किया करती थी,
आप पढ़ रहे है: Hanuman ji Story in Hindi / बजरंगबली अद्भुत चमत्कार
दीपावली के दिन भी मैं घर के पास के एक राम मंदिर में गयी थी और वहां पर भी मैंने प्रभु श्री राम और श्री हनुमान जी के सामने भी मेरा बच्चा ठीक हो और उसकी नाक अच्छे से आये और मेरा ब्लड रिपोर्ट नार्मल आने के लिए प्रार्थना की,
दिवाली के बाद 16 नवम्बर 2020 को मैं अपने पापा के घर पुने आयी और हमारे यहाँ के एक डॉक्टर को सारी रिपोर्ट्स दिखाई,
उन्होंने भी वही सलाह दी की 27 नवम्बर 2020 को सोनोग्राफी करके अगर सोनोग्राफी का रिपोर्ट और ब्लड रिपोर्ट नार्मल होगा तो ठीक है वरना बच्चा अबो्र्ट कराना पड़ेगा,
पर मैंने हिम्मत नहीं हारी मैं हर रोज़ बजरंगबली से प्रार्थना करती मेरे बच्चे के लिए और फिर श्री हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ भी करती थी, Hanuman ji Story in Hindi
पढ़े: शनि की साढ़े-साती ने कर दिया इस भक्त का बुरा हाल – Hanumanji ka Chamatkar
और फिर 27 नवंबर को मैं अपने पति के साथ लैब गयी और सोनोग्राफी करवायी, जयेश भाई आप विश्वास नहीं करोगे मेरे बजरंगबली का चमत्कार देखो मेरे सोनोग्राफी का रिजल्ट बिलकुल नार्मल आया,
मेरे बच्चे का नाक अब अच्छे से दिख रहा था और मेरा बच्चा भी एकदम स्वस्थ था और मेरे बजरंगबली की कृपा से मेरा ब्लड रिपोर्ट भी नार्मल आया, मतलब मेरा बच्चा बिलकुल ठीक है,
बस आखिर में ये ही कहना चाहती हूँ कि हे प्रभु ऐसे ही मेरे बच्चे की रक्षा करना ताकि वो बिलकुल स्वस्थ और सही सलामत इस दुनिया में आये और हम सभी पर भी ऐसे ही कृपा बनाये रखना.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Hanuman ji Story in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.
धन्यवाद 🙂
जयेश वाघेला