Home / Dharmik Story / इस भक्त ने पढ़ी हनुमान चालीसा और हुए 2 चमत्कार
Hanuman Chalisa Power Story
इस भक्त ने पढ़ी हनुमान चालीसा और हुए 2 चमत्कार

Hanuman Chalisa Power Real Story in Hindi

इस भक्त ने पढ़ी हनुमान चालीसा और हुए 2 चमत्कार – Hanuman Chalisa Power

मेरा नाम रेशमा मोहपात्रा है और मैं ओडिशा से हूँ, पहले तो जयेश भाई आपको बहुत-बहुत धन्यवाद, प्रभु की कृपा और आपके वीडियोस देखने के बाद ही मैं जीवन में आगे बढ़ सकी हूँ, Hanuman Chalisa Power Story

आज भी याद है वो दिन 23rd नवम्बर 2019 शनिवार था, मैं तब हैदराबाद के एक इंस्टिट्यूट में ट्रेनर का काम कर रही थी, मेरे पापा की जॉब चली गयी थी, 5 साल हो गए थे पापा को बिना जॉब के, इन्ही चीज़ों का टेंशन लेकर मैं उदास रहती थी,

घर में मेरे पापा, मम्मी और मेरा छोटा भाई रहते है, पापा के जॉब जाने के बाद मम्मी ने सारा गोल्ड बैंक में देकर एक बिज़नेस शुरू किया, पर उसमे बहुत लोस हुआ, कुछ समय बाद वो बिज़नेस बंद हो गया और घर का खर्चा चलाने के लिए पापा सबसे उधार लेने लग गए थे,

हमारे हालात बिगड़ने लगे थे, ये सब देखकर पापा बहुत डिप्रेशन में चले गए थे, मेरी मम्मी भी बहुत टेंशन में थी, घर का माहौल भी ठीक नहीं था रोज-रोज झगड़े होने लगे, क्योंकि मेरे पापा को कुछ भी काम नहीं मिल रहा था,

इसलिए मुझे मेरे पापा ने हैदराबाद भेज दिया, वहा मैंने एक कोर्स के ऊपर ट्रेनिंग ली और ट्रेनिंग देना भी शुरू कर दिया, पर वहां उतना अच्छा पैकेज नहीं मिल रहा था जिसमे मैं मेरे घर को सपोर्ट कर सकूँ,

फिर भी जितना मुझे मिल रहा था उस में से 4 से 5 हज़ार हर महीने भेज रही थी और आपको तो पता ही होगा कि हैदराबाद बहुत बड़ी सिटी है और महंगाई के चलते वहां रहना मुश्किल था, इसलिए मैं बहुत टेंशन में रहती थी कि कैसे मैं मेरी फैमिली को खुश रखूं,

आप पढ़ रहे है: Hanuman Chalisa Power Story in Hindi

Hanuman Chalisa Power Story

फिर 23rd नवम्बर 2019 शनिवार को मैं रोज की तरह इंस्टिट्यूट में पढ़ रही थी, तब वहां एक सर् थे जो बजरंगबली के बहुत बड़े भक्त है और इंटरेस्टिंग बात ये है की वो भी आपके चैनल की वीडियोस हर मंगलवार और शनिवार को देखते है, वो मुझे बोले कि हनुमान जी की शरण में जा और उनसे प्रार्थना कर वे तेरी सहायता जरूर करेंगे,

आज सर की ये बात याद है, ये बात मेरे दिल को इतना छू गयी की मैं तब से श्री हनुमानजी को मानने लगी और जयेश भाई उन्होंने मुझे आपके चैनल की एक वीडियो भी भेजी, सच कहूँ तो वो वीडियो भी मेरा एक माध्यम है श्री हनुमानजी के प्रति श्रद्धा बढ़ाने के लिए और 2 दिन में ही मेरे रास्ते खुलने लगे, तब से आज तक मैं हर रोज श्री हनुमान चालीसा पढ़ती हूँ,

23rd नवम्बर 2019 को मैंने हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू किया और 25th नवम्बर 2019 को मैं इंस्टिट्यूट मे ट्रेनिंग दे रही थी, तब मेरा फ़ोन साइलेंट पे था, जब मैं क्लास खत्म करके आयी तो मेरे फ़ोन में अननोन नंबर से 5 मिस्ड कॉल्स थे और मुझे एक ईमेल भी आया था,

मैंने जब उस नंबर पे कॉल किया तो वो एक MNC कंपनी का कॉल था, वो मुझे बोले की हमने आपका प्रोफाइल नौकरी एप्लीकेशन से सेलेक्ट कर लिया है, आप 26th यानी कल ऑफिस में आके एक फेस-टु-फेस इंटरव्यू दे दीजिये, सच कहुँ जयेश भाई मैं बहुत खुश हो गयी थी क्योंकि मुझे कोई उम्मीद नहीं थी उस कॉल की,

लेकिन उस वक़्त मुझे उतना कॉन्फिडेंस नहीं था उस इंटरव्यू के लिए, क्योंकि मेरे पास एक रात का ही टाइम था और एक रात में मैं क्या कर पाऊँगी ये सोच के मैं टेंशन लेने लगी,

क्योंकि ये मेरा 2nd इंटरव्यू है मैंने कोई तैयारी नहीं की थी और मेरा इंग्लिश उतना अच्छा नहीं है, मैं बहुत नर्वस हो गयी थी, पर मेरे इंस्टिट्यूट में जितने भी सर् और मेम् थे सब मुझे बोले कि एक बार अटेंड कर के आओ, होगा तो होगा नहीं तो कोई बात नहीं,

तब जाकर मुझमें थोडा कॉन्फिडेंस आया, मैंने उस दिन रात को पढ़ना शुरू किया और सुबह के 4:30 बजे तक पढ़ती रही, मेरा एक दोस्त भी था जो मेरे वाला ही कोर्स करके सीनियर पोस्ट पे है, उन्होंने भी मेरा इंटरव्यू लिया और मैंने सही सही जवाब भी दिया, तब मुझे कॉन्फिडेंस आया और अगली सुबह में इंटरव्यू देने के लिए रेडी हो गयी,

पढ़े: सारंगपुर के कष्टभंजन हनुमान जी का सबसे अद्भुत चमत्कार

मेरे रूम के पास श्री रामजी का एक मंदिर है वहां बजरंगबली भी है, मैंने वहां जाकर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया और प्रभु से कहा की मेरे साथ चलो और मेरी हिम्मत बढ़ाओ,

और मैं वो ऑफिस में पहुँच गयी जहाँ मेरा इंटरव्यू था, मेरा इंटरव्यू काफी हद तक अच्छा रहा पर फिर भी मुझे कोई उम्मीद नहीं थी की ये जॉब मुझे मिलेगी,

इंटरव्यू देकर लौटते वक़्त मैं वही रूम के पास वाले मंदिर गयी और में वहां बहुत रोई कि मैं अपनी फैमिली को सपोर्ट नहीं कर पा रही हूँ, पर कहते है न जिसके ऊपर हमारे बजरंगबली का आशीर्वाद होता है वो कैसे हार सकता है,

फिर मैं मंदिर से सीधे अपने इंस्टिट्यूट चली गयी, वहा सर और मेम् पूछने लगे कि इंटरव्यू कैसा था, पर मेरा मूड ऑफ था तो सब बोले की टेंशन मत लो अभी तो तुमने इंटरव्यू देने शुरू किये है, कई बार तो लोग 30-40 इंटरव्यू देने पर भी सेलेक्ट नहीं होते, ये तो तुम्हारा 2nd इंटरव्यू ही है हिम्मत मत हारो,

तब वो MNC कंपनी के HR का कॉल आया और बोले की तुम्हे सैलरी स्ट्रक्चर ईमेल कर दिया गया है, एक बार कन्फर्म कर दो, मुझे पहले विश्वास नहीं हुआ और मैंने उनसे पुछा क्या मैं सेलेक्ट हो गयी हूँ? तो वे बोले की हाँ आप सेलेक्ट हो गए हो, Hanuman Chalisa Power Story in Hindi

जयेश भाई मैं उस दिन इतना खुश थी की मेरे पास शब्द नहीं थे, मेरे घर पर मेरे मम्मी पापा सब बहुत खुश हो गए, आज मैं बैंगलोर की एक अच्छी कंपनी में काम रही हूँ और यहाँ का पैकेज भी बहुत अच्छा है, आज बजरंगबली की कृपा से ही ये सब मुमकिन हो पाया है,

इसपर मैं एक बात सभी से कहना चाहती हूँ की अपने माता पिता से प्यार करो और उनके दुःख दूर करने की कोशिश करो तब खुद भगवान भी आपका साथ देंगे, ये मैंने खुद ने महसूस किया है,

जयेश भाई ये तो था पहला चमत्कार और दूसरा चमत्कार तो मैंने कभी सोचा नहीं था, मेरा दिन-ब-दिन हनुमानजी के ऊपर विश्वास बढ़ता ही जा रहा था, जॉब तो लग गयी थी फिर भी फॅमिली में टेंशन चलता ही रहता था,

मेरे पापा मुझे बहुत प्यार करते है, वे खुद से ज्यादा मुझपर विश्वास करते है, एक दिन मैंने पापा को बहुत समझाया की पापा आप रोज हनुमान चालीसा का पाठ करो और देखना हमारे घर में सब ठीक हो जायेगा,

मेरे पापा ऐसे है जो कभी किसी की बात नहीं सुनते उस दिन पहली बार मेरी बात सुनकर पापा ने हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया, Hanuman ji ka Chamatkar

आप सभी को पता है की कोरोना की वजह से लॉक डाउन शुरू हो गया और सबको जॉब मिलना कितना मुश्किल हो गया था, पर मेरे पापा को आज से 5 महीने पहले एक जॉब मिल गयी, जो 5 साल तक बेकार घर में बैठते थे कुछ काम नहीं मिलता था, आज वो एक अच्छे काम में व्यस्त हो गए है,

इससे मुझे ये बात सिखने मिली कि हनुमान चालीसा के पाठ में बहुत शक्ति है, अगर हम इस पाठ को सच्चे दिल से करे तो प्रभु हमारे सभी असंभव कार्य को संभव करते है,

हमने हमारे जीवन की डोर उनके हाथ में दे दी और उन्हीं की कृपा से आज सब सही चल रहा है और वो आज मेरे परिवार का हिस्सा भी बन गए जो की मैंने उन्हें राखी बाँध कर उन्हें भाई बना लिया, तो ऐसे ही मेरे हनुमान जी हर संकट में मेरा साथ देते है.


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Hanuman Chalisa Power Story in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

Related Post