Home / Dharmik Story / बजरंगबली अपने भक्त को कभी अकेला नहीं छोड़ते
hanumanbhakt ki sacchi ghatna in hindi
बजरंगबली अपने भक्त को कभी अकेला नहीं छोड़ते

Hanumanbhakt ki Sacchi Ghatna in Hindi

बजरंगबली अपने भक्त को कभी अकेला नहीं छोड़ते – हनुमान जी के चमत्कार से जुडी सच्ची घटना

मेरा नाम हरिश धवले है और मैं मध्य प्रदेश की एक छोटी सी सिटी खंडवा का रहने वाला हूँ, मैंने आपके चैनल को 6 महीने पहले सब्सक्राइब किया था, तभी से आपके सारे वीडियोस देख रहा हूँ और बजरंगबली का भक्त हूँ, आपकी इतनी वीडियोस देखने के बाद मेरा भी मन किया की मैं भी अपना अनुभव आपके साथ शेयर करूँ, Hanumanbhakt ki Sacchi Ghatna in Hindi

ये बात पिछले साल की ही है, वैसे तो मैं मध्य प्रदेश से हूँ पर मैं मुंबई में जॉब करता था और पिछले साल लॉकडाउन के कारण मैं अपने घर वापस आ गया था, उसके कुछ समय बाद जब लॉकडाउन धीरे-धीरे खुलने लगा और ट्रैंस शुरू हुई तो मुझे ऑफिस से कॉल आया की आप ऑफिस जॉइन करो वरना आपको सैलरी नहीं मिलेगी,

घरवालों के लाख मना करने पर भी मैंने पिछले साल जून महीने में मुंबई जाने के लिए अपनी सिटी से ट्रेन का रिजर्वेशन करवा लिया और मुंबई पहुंचने के बाद ऑफिस के नियम के हिसाब से मुझे 15 दिन का होम क्वारंटाइन रहने को कहा गया, क्योंकि मैं ट्रेवल करके आया था,

उस समय मैं मुंबई में रेंट पर अकेला रहता था, पहले मुंबई में मैं अपने भैया भाभी के साथ रहता था पर भैया की जॉब वर्क फ्रॉम होम चल रही थी तो वो MP में ही थे, पर मेरे ऑफिस वाले मुझे वर्क फ्रॉम होम नहीं दे रहे थे इसलिए मुझे मुंबई जाना पड़ा और उसी साल मेरी शादी की तारीख भी निकल गयी थी, इसलिए मैं अपनी जॉब नहीं खोना चाहता था,

लेकिन जैसे ही मैं मुंबई पहुंचा और मेरे होम क्वारंटाइन के 6 दिन भी पूरे नहीं हुए थे तब मेरी तबीयत बिगड़ने लगी, पहले मुझे फीवर आया और उसके बाद थोड़ा बॉडी पेन होने लगा,

आप पढ़ रहे है: हनुमान जी के चमत्कार से जुडी सच्ची घटना

Depressed Man

तो मैंने पास ही के एक डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने मुझे मलेरिया का टेस्ट कराने को कहा और मैंने वो करवा लिया, पर उसमे कुछ नहीं निकला, डॉक्टर ने कहा चिंता ना करे नॉर्मल फ्लू है ठीक हो जायेगा,

उसके बाद मैं घर आ गया, मेरी तबीयत ख़राब हुए 3 दिन हो गए थे, पर उस रात से मुझे सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी, मुझे रात भर नींद नहीं आ रही थी, मुझे ये ही डर था की मेरी साँसे रुक ना जाये,

मैं बजरंगबली को बहुत मानता हूँ, मैं पूरी-पूरी रात हनुमान चालीसा और बजरंग बाण सुना करता था, मैंने बजरंगबली को कहा कि “प्रभु अब जो भी है आपके हाथ में है क्योंकि यहाँ मैं बिलकुल अकेला हूँ” और किसी तरह वो रात निकल गयी,

दुसरे दिन मैं फिर से हॉस्पिटल गया और मैंने डॉक्टर को बोला की मुझे सांस लेने में तकलीफ हो रही है, तो उन्होंने कहा कि आपको कोविड टेस्ट करवा लेना चाहिए और उनके कहने पर मैंने कोविड टेस्ट करवाया,

रिपोर्ट अगले दिन आने वाली थी तो मैंने डॉक्टर से कहा कि किसी तरह ये रात निकल जाए तो उन्होंने मुझे कुछ टेबलेट्स लिख कर दी, पर उससे कुछ फायदा नहीं हुआ, रात भर मैं हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करता रहता जिससे मुझे थोड़ा आराम मिलता था, Hanumanji ki Sacchi Kahani

फिर अगले दिन मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई और फिर ये बात जब मैंने मेरे मम्मी पापा को बताई तो वे बहुत रो रहे थे कि तू क्यों गया वहाँ तुझे बोला था ना की मत जा, उस वक़्त मुझे भी लग रहा था की मैं क्यों मुंबई आया,

पर मुझे मेरे बजरंगबलि पर पूरा विश्वास था के वो सब ठीक कर देंगे, मेरी ब्रीथिंग प्रॉब्लम बहुत बढ़ गयी थी, मुझे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और उसी दिन मैं गवर्नमेंट कोविड हॉस्पिटल में एडमिट हो गया और प्रभु की कृपा से धीरे-धीरे मैं कोविड से रिकवर हो गया,

पर जयेश भाई इतने में ही मेरे जीवन की समस्याएं खत्म नहीं हुई, उसके बाद मैं अपने घर MP वापस आ गया, इतना सब कुछ होने के बावजूद मेरे ऑफिस वालों ने मुझे वर्क फ्रॉम होम की फैसिलिटी नहीं दी, इसलिए मैंने वो जॉब छोड़ दी,

उसके एक महीने बाद मेरी शादी हो गयी, शादी के बाद मेरी चिंता बढ़ती ही जा रही थी, क्योंकि मुझे अच्छी जॉब ही नहीं मिल रही थी, Hanumanbhakt ki Sacchi Ghatna in Hindi

जयेश भाई ऐसा कोई भी मंगलवार या शनिवार नहीं रहता जब मैं हनुमान जी के मंदिर उनके दर्शन करने ना जाता, जब भी मंदिर जाता प्रभु से एक ही चीज़ कहता की “हे बजरंगबली, आपको तो सब पता है की मेरे क्या हालात है, जो भी करना अच्छा करना, मेरी कही अच्छी जगह जॉब लगवा देना”,

ऐसे करते-करते करीब 3 महीने निकल गए पर जॉब नहीं मिल रही थी, मुझे खुद पे भी कभी-कभी डाउट होता कि मुझमें कोई टैलेंट है की नहीं, पर मुझे मेरे प्रभु पर पूरा विश्वास था कि सब अच्छा होगा मैंने प्रयास करना नहीं छोड़ा,

फिर एक दिन पता नहीं मुझे क्या सूझा कि मैंने अपनी मम्मी को बोला कि मैं मंगलवार का उपवास रखूँगा और मैंने उपवास करना शुरू भी कर दिया, जयेश भाई आप यकीन नहीं मानोगे कि भले ही पूरे वीक में मुझे जॉब का कोई कॉल आया ना हो, पर जब मैं बजरंगबली के मंदिर जाता था तब मंदिर में पैर रखते ही मुझे जॉब इंटरव्यू के लिए एक या दो कॉल आते ही थे,

पढ़े: इस भक्त ने महसूस की पंचमुखी हनुमान कवच की शक्ति को

फिर एक दिन मुझे मेरे एक दोस्त जिसका नाम ‘राम’ है जो मेरे साथ 6 या 7 साल पहले जॉब करता था, उसका अचानक कॉल आया और उसने कहा कि तेरी ही प्रोफाइल की जॉब है मेरे ऑफिस में, तू करेगा क्या? और मैंने उसे हाँ बोल दिया,

फिर अगले दिन मंगलवार को मेरे फ्रेंड ‘राम’ के ऑफिस से HR ने कॉल किया और कॉल भी तब आया जब मैं बजरंगबली के मंदिर में था और इंटरव्यू schedule कर दिया गया,

उस वक़्त मेरी मम्मी ने कहा की तू भगवान शिव का भी उपवास रख, तो मैंने उनका भी पूरी श्रद्धा के साथ उपवास रखा, मतलब अब मैं सोमवार और मंगलवार दो दिन उपवास रखता था,

फिर उसके अगले हफ्ते सोमवार के दिन HR का कॉल आया की आज आपका फर्स्ट राउंड है, प्रभु की कृपा से मैंने वो राउंड क्लियर कर लिया, फिर अगले दिन मंगलवार को मेरा 2nd और फाइनल राउंड था और जो मेरा राउंड लेने वाले थे उनका नाम ‘महेश’ था, वो दिन मेरे उपवास का 4th मंगलवार था,

वो राउंड में मैं थोड़ा नर्वस हो गया था क्योंकि मैं टेंशन में था, पर ‘महेश’ सर बहुत अच्छे थे उन्होंने मुझे कहा भी कि रिलैक्स हो जाये और मैंने इंटरव्यू दे दिया, उन्होंने कहा कि आपको HR की तरफ से कॉल आ जायेगा,

जयेश भाई आप यकीन नहीं मानोगे कि मेरे 5th मंगलवार को मुझे HR का कॉल आया के हरिश ‘You Are Selected’, जयेश भाई मैं बता नहीं सकता उस दिन मैं कितना खुश हुआ, प्रभु को याद करके मेरी आँखों से आंसू आ गए, अच्छी बात ये भी थी की ये नयी जॉब वर्क फ्रॉम होम थी और मुझे सैलरी पैकेज भी अच्छा मिला था,

मैंने अपनी मम्मी को बताया कि मैं सेलेक्ट हो गया हूँ, मम्मी भी बहुत खुश हो गयी और फिर बातों-बातों में उन्होंने मुझसे पुछा की तेरे दोस्त का क्या नाम है? जिसने तुझे इस जॉब के बारे में बताया तो मैंने कहा ‘राम’ और जिसने इंटरव्यू लिया उसका नाम ‘महेश’ है, Hanumanbhakt ki Sacchi Ghatna in Hindi

तो मम्मी बोली देख खुद भगवान राम ने तेरे लिए जॉब देखि और तेरा इंटरव्यू लेने वाले महेश यानी भोलेनाथ थे, ये मेरी मम्मी की प्रभु के प्रति अटूट श्रद्धा थी,

जयेश भाई कोई माने या ना माने पर ये मेरा विश्वास था मेरे बजरंगबलि पर और उनकी कृपा से आज मैं अपनी जॉब से बहुत खुश हूँ, सब विश्वास का खेल है अगर आप भगवान पर सच्चे मन से विश्वास रखो तो प्रभु किसी न किसी रूप में या किसी के माध्यम से आपकी मदद जरुर करने आते है.


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Hanumanbhakt ki Sacchi Ghatna in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

Related Post