Pawanputra ki Sacchi Kahani in Hindi
मुझे गर्व है की मैं हनुमान जी का भक्त हूँ – हनुमान जी के चमत्कार से जुड़ी सच्ची घटना
मेरा नाम Priyansu Karmakar है और मैं ओडिशा के नबरंगपुर जिले के छोटे से शहर उमेरकोट का रहनेवाला हूँ, आज मैं आपसे मेरे साथ घटित हुई हनुमान जी के चमत्कार से जुडी सच्ची घटना शेयर करने जा रहा हूँ, Pawanputra ki Sacchi Kahani in Hindi
मेरी ये प्रॉब्लम शुरू होती है करीब एक साल पहले जब मैं 12th में पढता था, मैंने यूट्यूब पे बहुत सारे स्टडीज से रिलेटेड वीडियोस देखे थे, जिसमे एक वीडियो में बताया गया था कि सुबह 3 बजे उठकर अगर पढ़ाई करेंगे तो हमें अच्छे से याद रहता है,
इसी वजह से मैंने अगले दिन से ही सुबह 3 बजे उठकर पढ़ाई करना शुरू कर दिया, लेकिन जब मैं अपना सर नीचे करके पढ़ाई करने लगता, तब मुझे ऐसा लगता की मेरे सामने से कोई अजीब सी परछाई जा रही है,
लेकिन उस समय मैंने उन चीज़ों पर ध्यान नहीं दिया मुझे लगा की ये मेरा वहम हो सकता है, पर बीच-बीच में मुझे ऐसा भी लगता कि मुझे कोई घूर रहा है, तब मैं डर के मारे पढ़ाई छोड़कर चुप चाप सो गया,
सुबह होने के बाद मैंने सोचा की ये क्या हुआ मेरे साथ, फिर अगले दिन भी मैंने सुबह 3 बजे उठकर पढ़ाई करने के बारे सोचा पर मैं डर के मारे उठ ही नहीं पाया, फिर मैं सुबह 6 बजे उठा और ये ही सोच में पड़ गया की ये सब मेरे साथ ही क्यों हो रहा है मेरे अंदर का डर जा क्यों नहीं रहा है? hanumanji ka chamatkar
फिर मैंने एक और दिन कोशिश की पर नतीजा वो ही हुआ कि मेरे अंदर के डर के कारण मैं नहीं उठता था, मुझे ऐसा ही लगता कि मेरे आस पास कोई है, ये सब विचार कर-कर के मैंने हार मान ली और सोचा की सुबह 3 बजे उठकर पढ़ाई करना बंद कर देता हूँ कुछ दिन बाद शुरू करूँगा,
लेकिन जिस दिन मैंने सोचा कि फिर से शुरू करूँगा उस रात मैं सो नहीं पाया, मैं जब दीवार की तरफ अपना फेस करके सोता तो ऐसा लगता कि कोई मुझे देख रहा है, ऐसे करते-करते 2-3 महीने बीत गए फिर बहुत झाड़ फूक किया लेकिन उससे भी ठीक नहीं हुआ, Pawanputra ki Sacchi Kahani in Hindi
कुछ समय बाद लॉकडाउन हो गया अब तो प्रॉब्लम बढ़ने वाली थी, मुझे पता चला की मेरे नाक में Polyps यानी गाँठ हो गयी है, इस वजह से मुझे सांस लेने में बहुत तकलीफ हो रही थी, इसी वजह से मैं रात को सो भी नहीं पाता था,
लेकिन प्रभु की कृपा से मेरा आपरेशन अच्छे से हो गया, ऑपरेशन होने के बाद भी मुझे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, मुझे कुछ डाउट लगा इसलिए मैंने फिर से डॉक्टर से मेरे नाक का चेकउप करवाया, लेकिन डॉक्टर ने कहा चिंता की कोई बात नहीं है सब ठीक है, पर फिर भी मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, फिर हम घर आ गए,
एक तो मेरी पहले वाली प्रॉब्लम ठीक नहीं हुई और अब ये सांस लेने में दिक्कत, इस वजह से मैं बहुत परेशान रहता था, तब ऐसा लगने लगा कि ऐसी जिंदगी से तो कीड़े मकोड़े की जिंदगी अच्छी होती है,
पढ़े: सावधान!! आप ये गलती कभी मत करना – Hanuman ji Real Story in Hindi
लॉकडाउन में तो मैं ऐसे ही फ्री बैठा था तब अचानक सोचा की कल से भगवद गीता पढ़ना शुरू कर दूं, मैंने गीता पढ़ना शुरू कर दिया लेकिन कुछ समझ नहीं आ रहा था, फिर मैंने यूट्यूब से जानकारी प्राप्त की,
जयेश भाई यूट्यूब पर शार्ट वीडियोस देखते-देखते मुझे आपकी विडियो दिखी, मैंने वो वीडियो ध्यान से देखा, आपका वीडियो मुझे बहुत अच्छा लगा, फिर मैंने आपने चैनल को विजिट किया, आपके चैनल में हनुमान जी की सच्ची घटना से जुड़े जो वीडियोस थे वो भी मैंने देखना शुरू किया, पता नहीं आपकी वीडियोस देखने के बाद मेरे अंदर एक पॉजिटिव एनर्जी आने लगी मैंने हनुमान चालीसा hanuman chalisa की शक्ति को जाना,
अगले दिन से मैंने भी हनुमान चालीसा hanuman chalisa का पाठ करना शुरू कर दिया, वो दिन तो बहुत अच्छे से बीता लेकिन उस रात को मेरा शरीर अचानक कांपने लगा और ऐसा महसूस हो रहा था की मेरे साथ कुछ होने वाला है और जैसे ही मैं हनुमान जी का नाम लेने लगा तो मेरा शरीर और कांपने लगा, फिर मैं कब सो गया पता नहीं चला,
लेकिन मैं हर रोज हनुमान चालीसा hanuman chalisa का पाठ करता गया और धीरे-धीरे मेरी तबीयत में सुधार होने लगा, पहले जैसे मुझे लगता कि कोई मुझे घूर रहा है और मुझे जो सांस लेने में जो तकलीफ थी वो कब ठीक हो गयी पता नहीं चला,
प्रभु की कृपा से आज मुझे कोई भी तकलीफ नहीं है मैं बहुत खुश हूँ, अब मैं सुबह 3 बजे उठकर पढ़ाई भी करता हूँ और ये सब सिर्फ और सिर्फ हनुमान जी की भक्ति से ही संभव हो पाया है, मैंने हनुमान चालीसा की शक्ति को महसूस किया है और गर्व है की मैं हनुमान जी का भक्त हूँ.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Pawanputra ki Sacchi Kahani in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.