Bhagwan Hanuman ka Chamatkar in Hindi
युवा पीढ़ी के लिए बहुत बड़ी सीख – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना
मैं अपना नाम गुप्त रखना चाहता हूँ, मैं मुंबई का रहने वाला हूँ और मैं क्लास 12th में पढता हूँ, आज मैं आपको मेरे जीवन में घटित हुआ श्री हनुमान जी से जुड़ा अनुभव शेयर करना चाहता हूँ, Bhagwan Hanuman ka Chamatkar in Hindi
वैसे तो बचपन से लेकर अभी तक मुझे पढ़ाई में कभी दिक्कत नहीं हुई, लेकिन पिछले साल जब मैं क्लास 11th में था तो मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ जो मैं बता नहीं सकता,
मेरे जीवन में अँधेरा सा छा गया था, मुझे कुछ भी अच्छा नहीं लगता था, मैं बस पूरा दिन रोते रहता था, मुझे भी नहीं पता कि ऐसा क्यों हो रहा है मेरे साथ, मुझे लगता कि अब मुझे मर जाना चाहिए, मेरे अंदर जीवन जीने की आस ही समाप्त हो गयी थी,
मेरे मम्मी पापा मुझे लेकर बहुत टेंशन में रहते थे, वे मुझे बहुत समझाने की कोशिश करते लेकिन मैं फिर भी रोता रहता, अकेला बैठा रहता, अपने आप को मारता, मैंने अपने मन की शांति के लिए बहुत कुछ करना चाहा लेकिन मुझपर कुछ काम नहीं किया,
मुझे पढ़ाई लिखाई छोड़के कही भाग जाने का मन करता, सबसे दूर, बहुत दूर, मेरे परिवार में मेरे एक भैया भी है, वो भी मुझे बहुत समझाते है लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, Hanumanji ka Chamatkar
लेकिन ये सब सिर्फ तब तक था जब तक मैंने हनुमान जी की भक्ति शुरू नहीं की थी, जयेश भाई मैं आपका शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ, क्योंकि एक दिन अचानक से यूट्यूब पे मैंने आपका बजरंगबली को लेकर वीडियो देखा,
बस फिर क्या अगले दिन से ही मैं आस लिए बैठ जाता था उनकी सेवा में, मैंने प्रभु भक्ति की शुरुवात हनुमान चालीसा से की, फिर धीरे-धीरे बजरंग बाण और हनुमान जी की आरती और राम-नाम की माला जपने लगा,
पढ़े: बजरंगबली पर आपका विश्वास 100 गुना बढ़ जायेगा – SALASAR BALAJI CHAMATKAR
जयेश भाई आप विश्वास नहीं करेंगे बस एक महीने के अंदर मुझमे सुधार आने लगा, मैं ठीक होने लगा, फिर से पढ़ने लिखने लगा, सबके साथ हंसने खेलने लगा,
मेरे मम्मी पापा हैरान थे कि ये सब अचानक कैसे हो गया, अब आप ही बोलिए जयेश भाई ये मेरे बजरंगबली की कृपा नहीं तो क्या है, ये सब मेरे प्रभु की वजह से ही मुमकिन हुआ है,
वो कहते है न भक्त भले ही भगवान को भूल जाए लेकिन भगवान अपने भक्त को नहीं भूलते, आज मुझे मरने का या भाग जाने का ख्याल नहीं आता और मुझमें जो जीवन जीने की आस खत्म हो गयी थी वो फिर से आ गयी है, मुझमे एक अलग ही कॉन्फिडेंस आ गया है, Bhagwan Hanuman ka Chamatkar in Hindi
जयेश भाई मैं आपका फिरसे शुक्रिया अदा करता हूँ की आपकी वजह से मुझे अपना अनुभव सभी भक्तों तक पहुंचाने का मौका मिला, बजरंगबली आपको खुश रखे.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Bhagwan Hanuman ka Chamatkar in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.