Hanuman Bhagwan ka Chamatkar in Hindi
अगर हनुमान जी ने संकेत ना दिया होता तो अनर्थ हो जाता – सबसे अद्भुत चमत्कार
मेरा नाम अंकिता सिंह है और मैं बिहार के आरा डिस्ट्रिक्ट से बिलोंग करती हूँ, पर फिलहाल मैं अपने पति और बेटे के साथ मुंबई में रहती हूँ, आज मैं आपसे मेरे साथ घटित हुआ हनुमान जी की कृपा से जुड़ा एक अद्भुत अनुभव शेयर करना चाहती हूँ, Hanuman Bhagwan ka Chamatkar in Hindi
सबसे पहले जयेश भाई आपको प्रणाम और बहुत बधाई की आपने इतना अच्छा चैनल शुरू किया जिससे हम अपने धर्म को आगे बढ़ा पा रहे है और भक्तों के सच्चे अनुभवों को सुन पा रहे है, बजरंगबली आपको अच्छा करने की शक्ति दे,
मेरे घर बिहार में हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है, जिसकी हर मंगलवार और शनिवार को बड़ी पूजा होती है, जो मैं बचपन से ही देखते आ रही हूँ, इस वजह से ही बचपन से ही मुझे हनुमान चालीसा और बजरंग बाण याद हो गए थे, क्योंकि मेरे दादा जी और पिताजी जब भी पूजा करते थे तो तेज़ आवाज़ में सारे पाठ करते थे, इसलिए मुझे भी याद हो गया,
मैं बहुत कम बोलने वाली लड़की हूँ, लेकिन मैं मन ही मन हमेशा हनुमान जी से बातें करती हूँ, दुःख हो या सुख वे ही मेरे भाई है, मैं उन्हें अपना सब कुछ मानती हूँ, छोटी-छोटी बहुत सारी बातें है जहां हनुमान जी जीवन के हर कदम पर मेरे साथ खड़े रहे है, चाहे स्कूल हो या घर सब जगह, बताने बैठो तो एक किताब भी कम पड़ जाए,
लेकिन एक बहुत बड़ी घटना मेरे जीवन में घटी वो आज मैं शेयर कर रही हूँ, 2019 में मैंने गाजियाबाद के एक बहुत बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में अपने बेटे को जन्म दिया, मेरा बेटा 4 किलोग्राम का बहुत ही हेल्थी बच्चा हुआ,
लेकिन हॉस्पिटल वालो ने झूठी रिपोर्ट्स बना के बोले की बच्चे को सांस लेने में प्रॉब्लम है, तो कुछ दिन NICU में रखना होगा ऑब्जरवेशन के लिए, हॉस्पिटल वालों ने बच्चे को एक बार भी हमारे हाथ में नहीं दिया,
हमारे बच्चे के जन्म के बाद, मेरी माँ और सांस ने बस दूर से ही बच्चे को देखा था, उन्होंने तुरंत कहा कि बच्चा ठीक है ये डॉक्टर्स झूठ बोल रहे है, लेकिन मैं और मेरे हस्बैंड डर गए और कोई रिस्क लेना नहीं चाहते थे,
हॉस्पिटल वाले रोज झूठ बोलते थे की कोई प्रॉब्लम नहीं आयी है रिपोर्ट में, पर अभी ये टेस्ट बाकी है वो टेस्ट बाकी है, मैं हर रोज ये उम्मीद करती थी की आज मेरे बच्चे को दे देंगे, पर वो नहीं देते थे,
मुझे तो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज दे दिया था, लेकिन मेरा ऑपरेशन हुआ था, इसलिए मैं हॉस्पिटल नहीं जा पाती थी, मेरे हस्बैंड सुबह शाम जाते थे बच्चे को देखने,
इस बात को अब 8 दिन हो गए थे और 9वे दिन मंगलवार था, पता नहीं क्या हुआ मुझे, मुझे ऐसा लगा जैसे हनुमान जी मुझसे कह रहे है की आज तू जा और अपना बेटा ले आ, कोई चाहे कुछ भी बोले तू बस जा,
पढ़े: दुश्मन खुद धराशायी हो गए – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना
मेरे पति हॉस्पिटल से घर आये ही थे कि मैंने अपने पति से जिद की दोबारा चलने के लिए, हॉस्पिटल वालों को लगा की आज तो बच्चे का पापा मिलके चला गया है अब दोबारा नहीं आएगा, लेकिन मैं अपने पति के साथ अचानक वहां पहुंच गयी, Hanuman Bhagwan ka Chamatkar in Hindi
हम जैसे ही पहुंचे वो लोग घबरा गए, मैंने कड़क आवाज़ में उनसे बोला की मुझे मेरा बच्चा मेरी गोद में दो, मैंने देखा कि बच्चे का कोई ट्रीटमेंट नहीं हो रहा, सारी मशीनस ऑफ हैं और वो चुप-चाप सो रहा है,
मैंने हनुमान जी का ध्यान किया और बोला कि बस प्रभु मुझे एक इशारा दे दो कि मैं जो कर रही हूँ वो ठीक कर रही हूँ, मैंने जैसे ही बच्चे को गोद में लिया, वो उठ गया, उसने मेरी तरफ देखा और स्माइल करने लगा, मैं समझ गयी कि हनुमान जी ने मुझे क्या कहा,
मैंने उसी वक़्त बोला की मैं बच्चे को लेकर जा रही हूँ, सारे डॉक्टर्स और नर्सेज ने हमें बहुत डराने की कोशिश की मुझे और मेरे पति को कि बच्चा कमजोर है, अगर आप इसे ले जाओगे तो कुछ हो जायेगा, ये इतना कमजोर है की बोतल से दूध भी नहीं पी सकता, अगर इसे कुछ हुआ तो हमारी कोई ज़िम्मेदारी नहीं होगी,
मेरे पति डर गए और मुझे समझाने लगे कि रहने दो बच्चे को यही ठीक हो जायेगा, लेकिन मैंने हनुमान जी की बात समझ ली थी की अगर आज की रात मैंने बच्चे को यहाँ रहने दिया तो ये लोग उसके साथ कुछ गलत कर देंगे,
मैं तस से मस नहीं हुई और ज़िद करके बच्चे को डिस्चार्ज करवा के उसे सीधे हम बच्चे के दूसरे डॉक्टर के पास ले गए, डॉक्टर के पास पहुंचने से पहले ही मेरे बेटे ने आराम से बोतल से दूध भी पी लिया, पॉटी भी किया और स्माइल भी कर रहा था नार्मल बच्चो की तरह,
दूसरे डॉक्टर ने मेरे बच्चे को देखते ही कहा कि ये तो बहुत ही हेल्थी बच्चा है और एक्टिव बेबी है, आप खुशनसीब है क्योंकि ऐसे बच्चे बहुत मुश्किल से होते है, ये जल्दी बीमार भी नहीं पड़ेगा,
आज मेरा बेटा 3 साल का होने वाला है, हमारे घर में सबको कोविड हुआ था, मुझे भी हुआ था, मैंने कोविड में भी बच्चे को अकेले संभाला, पर प्रभु की कृपा से मेरे बच्चे को आज तक मामूली बुखार भी नहीं आया, वो अकेला भी खेलता है और बुरी तरह से चोट लगने से भी बच जाता है, Hanuman Bhagwan ka Chamatkar in Hindi
जयेश भाई मैं आपको शब्दों में एक्सप्लेन भी नहीं कर सकती, ऐसा लगता है हनुमान जी खुद उसके साथ रहते है हर वक़्त, मैंने अपनी प्रेगनेंसी में भी हर मंगलवार को व्रत किया था और हमेशा प्रभु से यही कहती कि हे बजरंगबलि मुझे आप चाहिए मेरे बच्चे के रूप में और सच में मेरे प्रभु ने मेरी सुन ली, प्रभु अपने भक्तों को कभी अकेला नहीं रखते.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Hanuman Bhagwan ka Chamatkar in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.