Kashtbhanjan Hanumanji Chamatkar in Hindi
प्रभु ने मुझे अपने पास बुलाया – सारंगपुर कष्टभंजन हनुमान जी चमत्कार – Kashtbhanjan Hanumanji
मेरा नाम ध्रुविल परमार है और मैं अपने परिवार के साथ अहमदाबाद में रहता हूँ, आज मैं आपको मेरे साथ कुछ ही समय पहले घटित हुआ हनुमान जी का एक चमत्कार शेयर करना चाहता हूँ, Kashtbhanjan Hanumanji Chamatkar in Hindi
मैं एक आईटी कंपनी में जॉब करता हूँ और मैं Quality Assurance डिपार्टमेंट में सॉफ्टवेयर टेस्टर हूँ, कुछ ही महीनो पहले मार्च 2021 में मैंने अपनी मर्ज़ी से जॉब छोड़ दी थी, क्योंकि उस कंपनी में काम करने का कोई सिस्टम फॉलो नहीं होता था,
मेरा काम सॉफ्टवेयर टेस्टिंग का था पर कंपनी में वो लोग मुझे दूसरा काम भी दे रहे थे, जिससे मैं अपने करियर में ग्रो नहीं कर पा रहा था, फिर अगले दिन ही दूसरी जॉब मिली, सैलरी भी अच्छी थी, पर मैंने वो जॉब जाने दिया, सोचा की शायद इससे भी अच्छी opportunity मिल जाएगी, पर ऊपरवाले को कुछ और ही मंज़ूर था,
उसके बाद कोविड का सेकंड वेव आया और कही पे मुझे जॉब नहीं मिल रही थी, 4 महीने में हर जगह मैंने जॉब के लिए अप्लाई किया, तक़रीबन 55 कम्पनीज में अप्लाई किया, उसमे से 4 कंपनी में सिलेक्शन भी हुआ था, लेकिन लास्ट में HR राउंड में कुछ न कुछ बहाना करके ना बोल दिया जाता, जैसे की कंपनी ने रिक्रूटमेंट स्टॉप कर दिया या फिर हमने दूसरे एम्प्लोयी को hire कर लिया है, ऐसा कई बार हुआ मेरे साथ,
ये सब होने से मैं अकेला हो चुका था, मेरा माइंड ब्लॉक हो चुका था, मेरा कोई भी इंटरव्यू अच्छा नहीं जा रहा था और जो इंटरव्यू अच्छा जाये तो आखिर में वहां से भी ना आ जाती थी, Kashtbhanjan Hanumanji Chamatkar in Hindi
फिर मेरे नज़दीक के एक रिलेटिव ने बताया की मेरे ऊपर शनि का प्रकोप है और साढ़े-साती चल रही है, मैं ये सब में विश्वास नहीं करता था, पर मेरे हालात ऐसे थे कि मुझे इन सब पर विश्वास करना पड़ा,
मैं हनुमान जी का भक्त हूँ, मैं हर रोज हनुमान चालीसा का पाठ करता हूँ, तो उस समय मुझे सारंगपुर कष्टभंजन हनुमान जी के दर्शन करने की इच्छा बहुत हो रही थी, आप ऐसा मान सकते हो की वो मुझे अपने पास बुला रहे थे,
फिर कुछ दिन बाद ही हमारा द्वारिका जाने का प्लान बना तो मैं अपनी फैमिली के साथ द्वारिका दर्शन करने के लिए गया, फिर वहाँ से सीधे मुझे सारंगपुर जाना था और वो दिन शनिवार था,
द्वरिकादिश जी के दर्शन करके द्वारिका से सीधे शाम को मैं अपनी फैमिली के साथ सारंगपुर आरती के समय पंहुचा और कष्टभंजन दादा के वहाँ बहुत सारी भीड़ थी मानो की लगा की आज दादा के दर्शन होंगे भी या नहीं,
पढ़े: आखिर ऊपर से किसका आर्डर आया था – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना
भीड़ की वजह से मैं वहां मंदिर के चौक में सुंदरकांड का पाठ करने के लिए बैठ गया, फिर कुछ देर बाद मुझे दादा के दर्शन हुए और मैंने प्रभु से बस इतना ही कहा कि “प्रभु मुझे जॉब दिला दो”,
और एक बात मैं आपको कहना भूल गया की उनके पैरो के नीचे शनिदेव की मूर्ति है, ऐसा माना जाता है कि एक बार शनिदेव जी ने हनुमान जी से बचने के लिए एक स्त्री का रूप लिया था, पर हमारे हनुमान जी तो अंतर्यामी है तुरंत उन्हें पहचान लिया और शनिदेव जी को पकड़ लिया,
फिर हम दर्शन करने के बाद अहमदाबाद के लिए वापिस निकल गए, वापस आने के बाद मैंने अपने इंटरव्यू की तैयारी करना शुरू कर दिया, फिर अगले हफ्ते ही अचानक से गुरूवार को मेरे मामा जी का कॉल आया, उनको शनिवार को सारंगपुर जाना था तो मैं भी जाने के लिए तैयार हो गया,
इस बार हम जल्दी सुबह सारंगपुर दादा के दरबार में पहुंच गए, इस बार तो पिछली बार से कई ज्यादा भीड़ प्रभु के दर्शन के लिए आई थी, क्योंकि इस कोविड की महामारी में सबको पता चल गया की एक हनुमान जी ही है जो हमारी प्रार्थना को जल्दी सुन लेते है, Kashtbhanjan Hanumanji Chamatkar in Hindi
हमने वहा दादा के दर्शन किये और वहाँ पुजारी से मिलके मैंने उन्हें अपना दुख बताया की मेरी जॉब नहीं लग रही, फिर पुजारी जी ने मुझे पूजा का सामान दिया, 17th जुलाई, 2021 को मैं दादा की शरण में गया था, पुजारी जी ने जो मुझे कहा था वो मैं करता गया, उसी महीने की 31st जुलाई को मेरी जॉब लग गयी,
जयेश भाई आप विश्वास नहीं करोगे मैं इधर-उधर बहुत जगह जॉब के लिए भटका, जैसे मैंने पहले कहा कि मैंने क़रीब 55 कम्पनीज में अप्लाई किया था, लेकिन हर जगह सिर्फ निराशा ही मेरे हाथ लगी थी, लेकिन अब मेरे हनुमान दादा की कृपा से मैं एक अच्छी कंपनी में जॉब कर रहा हूँ और मुझे वहाँ सैलरी पैकेज भी अच्छा मिला है,
बस आखिर में यही कहूँगा की अगर आपकी श्रद्धा और आपका विश्वास सच्चा होगा तो हनुमान जी आपकी प्रार्थना जरूर सुनेंगे, ये बात जितने भी लोग सुन रहे है आप सभी की मनोकामना श्री कष्टभंजन हनुमान जी पूरी करेंगे.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Kashtbhanjan Hanumanji Chamatkar in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.