Hanuman Chalisa Sankalp in Hindi
एक संकल्प ने सब कुछ बदल दिया – बजरंगबली के चमत्कार की सच्ची घटना
सभी भक्तों को जय श्री राम, आज मैं अपनी पहचान को गुप्त रख कर आप सभी के साथ मेरे साथ घटित हुआ हनुमानजी की कृपा से जुड़ा अनुभव शेयर करना चाहती हूँ, ये अनुभव मेरे लिए बहुत मायने रखता है जिससे मेरा प्रभु पर विश्वास और बढ़ गया है, Hanuman Chalisa Sankalp in Hindi
मैं एक इंजिनियर हूँ और आईटी कंपनी में जॉब करती हूँ, मैं स्कूल के दिनों में पहले से ही एक अच्छी स्टूडेंट रही हूँ और हनुमानजी की भक्ति भी मुझे बचपन से ही मिली है, जब मैं 6 साल की थी जब मुझे ठीक से पढ़ना लिखना भी नहीं आता था तब से ही मैं हनुमानजी की भक्ति के लिए हमेशा प्रेरित रहती थी,
उस वक़्त भी मैं हर मंगलवार के दिन अपनी मम्मी के साथ हनुमानजी के मन्दिर जाया करती थी और 9 साल की होते ही मुझे हनुमान चालीसा पाठ को कंठस्थ करने की इच्छा हुई खुद से ही, पर उस वक़्त मुझे स्कूल में हिंदी या अन्य भाषा सिखाई नहीं गयी थी, तो मैं हिंदी भाषा में हनुमान चालीसा की बुक को नहीं पढ़ पाती थी,
और उन दिनों सबके पास इंटरनेट नहीं रहता था, इसलिए हनुमान चालीसा का पाठ इंग्लिश में मिलना मुश्किल था, तो मेरी मम्मी ने मेरे लिए पूरी हनुमान चालीसा इंग्लिश भाषा में एक पेपर पे लिख दी, मैं उस पेपर को हमेशा अपने पास रखती थी और मंगलवार के दिन दिल से हनुमान चालीसा का पाठ करती थी,
कुछ ही हफ्तों में मैंने हनुमान चालीसा के पाठ को कंठस्थ कर लिया जिसकी मुझे बहुत ख़ुशी थी, मेरी मम्मी को खूब धन्यवाद जिसने मुझे बचपन से ही हनुमानजी की भक्ति के लिए प्रेरित किया है, अब बात करते है मेरे अनुभव के एक ऐसे किस्से की जिसने प्रभु के प्रति मेरा विश्वास और बढ़ाया, Hanuman Chalisa Sankalp in Hindi
पिछले कुछ महीनो से मैं अपनी जॉब बदलना चाहती थी और एक अच्छी कंपनी की तलाश में थी और उसी दौरान हमारे पड़ोस की जो आंटी है उन्हें हमेशा मेरे और अपने बच्चो के पढ़ाई के मार्क्स कम्पेयर करने की आदत थी क्योंकि उनके बच्चे पढ़ाई में एवरेज थे,
एक दिन उन्होंने मेरी मम्मी को काफी सालों बाद अपने घर बुलाया और बातों ही बातों में उन्होंने मेरी मम्मी से कहा कि उनके लड़के ने एक नयी कंपनी ज्वाइन की है, उस बात के लिए मेरी मम्मी ने उन्हें बधाई दी, फिर उस आंटी ने मेरी मम्मी से मेरी सैलरी के बारे में पुछा, लेकिन मम्मी ने उसे नहीं बताया, तो उस आंटी ने मेरी मम्मी को निराश करने वाली बात कही की, “शायद आपकी लड़की मेरे लड़के से कम कमाती होती”,
फिर जब मेरी मम्मी घर आई तो उन्होंने मुझे उस बारे में बात की, सच में जयेश भाई मैं सोच ही सकती हूँ की मेरी मम्मी पर क्या बीती होगी और उनके उस अपमान से मेरा दिल टूट गया था मैं काफी निराश हो गयी थी और मेरा आत्मविश्वास भी कम हो गया था, Hanuman Chalisa Sankalp in Hindi
जयेश भाई फिर उसके 1 से 2 दिन बाद मैंने पहली बार आपकी एक वीडियो देखी जिसमे आपने संकल्प के बारे में बताया है और वो देखने के बाद हनुमान जी के प्रति अगाध भक्ति और विश्वास होने की वजह मैंने तुरंत संकल्प ले लिया,
मैंने नयी जॉब के लिए इंटरव्यू देना जारी रखा, मुझे ऑफर भी मिले पर मैं उन ऑफर्स से कन्विंस्ड नहीं थी, मैंने अपना संकल्प मंगलवार के दिन पूर्ण किया, पर फिर भी अब तक मेरे पास अच्छा ऑफर नहीं था, मेरे अन्दर की नेगेटिव साइड ये कह रही थी कि कुछ नहीं होगा और पॉजिटिव साइड हनुमान जी पर अटूट विश्वास रखने को कह रही थी,
पढ़े: इस भक्त ने हनुमान चालीसा की ताकत को महसूस किया – बजरंगबली के चमत्कार की सच्ची घटना
जयेश भाई आप विश्वास नहीं करोगे उसी दिन मंगलवार को मुझे एक कंपनी के HR का कॉल आया इंटरव्यू के लिए, मैंने तुरंत इंटरव्यू के लिए हां कर दी जो अगले दिन यानी बुधवार को था,
ज्यादातर आईटी इंजिनीर्स को ये मालूम होगा कि एक दिन में इंटरव्यू का प्रोसेस पूरा नहीं होता लेकिन मेरा उसी दिन पूरा हुआ, मैंने बुधवार के दिन ही इंटरव्यू के सारे राउंड्स पूरे कर दिए थे और प्रभु की कृपा से गुरूवार के दिन मुझे जोइनिंग के लिए ऑफर लेटर मिल गया और सिर्फ 2 दिन में हायरिंग प्रोसेस पूरा हुआ और मेरे हाथ में ऑफर लेटर था,
और सबसे बड़ी सरप्राइज तो ये थी की जिस कंपनी में मेरा इंटरव्यू हुआ था और मुझे ऑफर मिला था वो वही कंपनी थी जहां वो आंटी का लड़का काम कर रहा था और प्रभु की कृपा तो देखो एक और बड़ी सरप्राइज ये थी की मुझे उस लड़के से भी ज्यादा सैलरी ऑफर की गयी थी,
मैं अपने आपको खुशनसीब मानती हूँ जो मेरे आराध्य हनुमानजी ने इतनी बड़ी कृपा मुझपर की, सच कहुँ जयेश भाई हनुमानजी कभी भी अपने भक्तों को दुखी नहीं देख सकते, उन्हें सब पता है की किसको कब और कैसे जवाब देना है, कभी किसी का इनसल्ट ना करे, क्योंकि क्या पता आप किसी सच्चे भक्त का दिल दुभा रहे हो,
ये अनुभव लिखते हुए भी हनुमानजी को याद करके मेरी आँखों से आंसू आ रहे है, मैंने पहले ही ये निश्चय कर लिया था की जैसे ही मुझे अच्छी आफर और सक्सेस्स्फुल्ली एक नयी कंपनी ज्वाइन कर लूंगी तब मैं जयेश भाई को अपना अनुभव जरूर शेयर करुँगी और आज वो दिन आ ही गया, Hanuman Chalisa Sankalp in Hindi
मैं करीब 2 सालों से आपका चैनल फॉलो कर रही हूँ और अपने आप को खुशनसीब मानती हूँ, हर एक अनुभव जो मैं आपके चैनल में देखती हूँ, वो मेरा हनुमानजी के प्रति विश्वास और बढ़ाता है और हर बार मेरी आँखों से आंसू आ जाते है जब आप कहते है, “तो ऐसे ही है हमारे बजरंगबली”,
बस आखिर में यही कहना चाहूंगी कि कभी किसी का अपमान ना करे, अच्छे कर्म करते रहे, अपने आप को प्रभु के प्रति समर्पित रखे, वे जीवन के हर कदम पर आपका मार्गदर्शन करेंगे और सहायता करेंगे.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Hanuman Chalisa Sankalp in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.