हर संकट की काट है ये हनुमान मंत्र, हर बाधा होगी दूर

हर संकट की काट है ये हनुमान मंत्र, जिसका जाप करने से दूर होती है हर बाधा – Sarangpur Hanuman Mantra कई बार जीवन में हमें कई तकलीफों और बाधाओं का सामना करना पड़ता है। कई लोगो की तो पूरी ज़िन्दगी निकल जाती है लेकिन संकटों से मुक्ति नहीं मिलती। Sarangpur Hanuman Mantra in Hindi संकटो और बाधाओं से मुक्ति न मिलने पर कई लोग ऐसे होते है जो ईश्वर की शरण में जाने के बजाये धीरज खोकर ओझा तांत्रिकों के पास जाते है और अपना समय और पैसा दोनों बर्बाद करते है। दोस्तों आज में एक ऐसे हनुमान मंत्र के बारे में बात करूँगा, जिसके नियमित जाप करने से दुनिया की कोई भी बाधा जैसे की साढ़े-साती, मांगलिक दोष, लक्ष्मी दोष, काल सर्प दोष, पनोती, ग्रह कलेश, पितृ दोष, भूत पिशाच से छुतकारा, आदि जैसे कई बाधाओं से छुटकारा पाया जा सकता है। यहाँ तक कि यमराज भी आपका बाल बांका नहीं कर सकते। ये शक्तिशाली मंत्र अकाल मृत्यु से भी बचाता है। कहते है न इस कलयुग के एक मात्र जागृत देव श्री हनुमानजी है। जो कोई भी श्री हनुमानजी की शरण में गया समझो उसका संकट कटा। ये शक्तिशाली मंत्र गुजरात के सारंगपुर स्थित श्री कष्टभंजन हनुमानजी का मंत्र है। मंत्र: ||ॐ नमो हनुमते भय भंजनाय सुखं कुरु फट् स्वाहा ।। कैसे करे इस मंत्र का जाप? इस मंत्र का जाप आप हर मंगलवार और शनिवार को कर सकते है, अगर रोज़ करे तो बहुत अच्छा होगा। सुबह नहा धोके अपने नित्य क्रम से निपटकर स्वच्छ होकर साफ वस्त्र पहनकर प्रभु की मूर्ति या तस्वीर के सामने धुप दीप करे। श्री हनुमान जी की पूजा करे और गुड़ चने का प्रसाद चढ़ाये। फिर पूर्व दिशा की तरफ मुख करके आसन ग्रहण करें। इस मंत्र की 108 जाप की माला का आप संकल्प भी ले सकते है, अगर आपके पास माला नहीं है तो उँगलियों की गिनती से इस मंत्र का 108 बार जाप करे। पढ़े: श्री हनुमानजी के मंगलवार का व्रत कैसे करे? इस मंत्र के जाप करने के बाद श्री हनुमान चालीसा का जाप करना फलदायी माना जाता है। इस मंत्र का प्रभाव आपको कुछ ही समय में देखने को मिलेगा, क्योंकि सच्चे दिल से की गई भक्ति कभी खाली नहीं जाती। तकलीफ चाहे कैसी भी क्यों न हो श्री हनुमानजी की शरण में जाने के बाद आपके सारे संकट दूर होंगे और इस मंत्र का जाप करने से आपके हर अमंगल कार्य मंगल होंगे। जय श्री राम Subscribe Secret Mysteries on YouTube Sarangpur Hanuman Mantra in Hindi, इस पोस्ट पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं इस पोस्ट पर आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले. धन्यवाद 🙂 जयेश वाघेला