अगर आपके घर में श्री हनुमानजी की फोटो है तो ध्यान दे इन बातों का

Hanumanji ki photo

Shri Hanumanji ki Photo Ghar me kaha lagaye अगर आपके घर में श्री हनुमानजी की फोटो है तो ध्यान दे इन बातों का भगवान शिव के बाद श्री हनुमानजी ही एक ऐसे देवता है जो अपने भक्तों की सहायता के लिए शीघ्र प्रसन्न हो जाते है। इसलिए उन्हें कलयुग के सबसे जाग्रत देव कहा गया है। Hanumanji ki photo kaha lagaye इसीलिए इस घोर कलयुग के बुरे प्रभाव से बचने के लिए लोग श्री हनुमानजी के शरण में जाते है। उनकी भक्ति करते है, व्रत रखते है, पूजा पाठ करते है, जिससे प्रभु की कृपा उन पर बनी रहती है। भूत प्रेत की बाधा हो या ग्रह दोष, संतान सुख में विलम्भ्ता हो या किसी गंभीर बीमारी की समस्या। ऐसी कई तरह के संकटों के निवारण के लिए लोग बजरंगबली की भक्ति करते है और श्री हनुमानजी भी इतने दयालु है कि वे अपने भक्त को कभी निराश नहीं देख सकते। वे अपने भक्तों के हर संकट को हर लेते है, बस ज़रूरत है तो सच्ची भक्ति की। कई लोग मंदिर में जाकर पूजा पाठ करते है तो कई लोग घर पर ही प्रभु की सेवा करते है। लेकिन जब घर पर कोई श्री हनुमानजी की भक्ति करता है तो उन्हें कुछ चीज़ों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। हमारे देश के हर घर में भगवान का मंदिर या भगवान की मूर्ति या चित्र होते है। लेकिन क्या आपको पता है की श्री हनुमानजी के चित्र को लगाने का सही स्थान कोनसा है। तो आइये जानते है घर में श्री हनुमानजी के चित्र लगाने के कुछ नियम: 1 – कौनसी दिशा में लगाये श्री हनुमानजी का चित्र वास्तु शास्त्र के अनुसार श्री हनुमानजी का चित्र हमेशा दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए लगाना चाहिए। यह चित्र बैठी मुद्रा में होना चाहिए। दक्षिण दिशा की ओर मुख करके श्री हनुमानजी का चित्र इसीलिए अधिक शुभ होता है क्योंकि श्री हनुमानजी ने अपना प्रभाव सर्वाधिक इसी दिशा में दिखाया है। श्री हनुमानजी का चित्र लगाने पर दक्षिण दिशा से आने वाली हर नकारात्मक उर्जा श्री हनुमानजी के चित्र को देख कर लौट जाती है। इससे घर में सुख, शांति और समृद्धि भी बढ़ती है। पढ़े: इन स्थिति में न करे श्री हनुमानजी की पूजा 2 – इस जगह न लगाये श्री हनुमानजी का चित्र शास्त्रों और पुराणों के अनुसार जैसे हम सभी को पता है की श्री हनुमानजी बाल ब्रह्मचारी है। इसी लिए उनका चित्र शयन कक्ष में न रखकर घर के मंदिर में या अन्य किसी पवित्र स्थान पर रखना शुभ माना जाता है। शयन कक्ष में रखना अशुभ माना जाता है। 3 – भूत – प्रेत से बचने के लिए यदि आपको लगता है की आपके घर पर नकारात्मक शक्तियों का असर है तो आप पंचमुखी हनुमानजी का चित्र घर के मुख्य द्वार के ऊपर लगा सकते है। या ऐसी जगह लगाएं जहां से यह सभी को नज़र आये, ऐसा करने से घर में किसी भी तरह की बुरी शक्तियां प्रवेश नहीं करेगी। 4 – वास्तु दोष अगर वास्तु के हिसाब से अगर आपका घर गलत दिशा में है तो भी आप पंचमुखी हनुमानजी का चित्र घर में लगा सकते है। क्योंकि वास्तु दोष के कारण घर परिवार में शत्रु बाधा, बीमारी व मन मुटाव देखने को मिलता है। घर में पंचमुखी हनुमानजी का चित्र लगाने से इन सब से बचा जा सकता है और प्रभु आपके उन्नति के मार्ग खोल देते है। 5 – हनुमानजी के चित्र की पवित्रता यदि आपने अपने घर में श्री हनुमानजी का चित्र लगाया है तो उसकी पवित्रता और सुरक्षा सुनिश्चित करना ज़रूरी है। वह अच्छे से फ्रेम में जड़ा हुआ होना चाहिए और हर रोज़ उसकी साफ सफाई और चित्र के समक्ष धुप दीप देना भी ज़रूरी है। तो दोस्तों ये थे घर में श्री हनुमानजी के चित्र रखने के कुछ नियम, अगर आप इसका पालन करेंगे तो श्री हनुमानजी आप पर हमेशा कृपा बनाए रखेंगे।…जय श्री राम…जय हनुमान Subscribe Secret Mysteries on YouTube Hanumanji ki photo kaha lagaye in Hindi, इस पोस्ट पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। धन्यवाद 🙂 जयेश वाघेला