इस मंदिर के दर से आज तक कोई खाली नहीं लौटा

Shri Mehandipur Balaji ka Chamatkar in Hindi इस मंदिर के दर से आज तक कोई खाली नहीं लौटा – श्री हनुमानजी के चमत्कार की सच्ची घटना मेरा नाम रविंदर सैनी है और मैं हरियाणा के यमुनानगर डिस्ट्रिक्ट का रहने वाला हूँ, जयेश भाई हम श्री मेहंदीपुर बालाजी को बहुत मानते है, Shri Mehandipur Balaji ka Chamatkar in Hindi मैं और मेरी वाइफ आपकी हर एक वीडियो देखते है आपकी धार्मिक कहानी और श्री हनुमानजी की कृपा को सुनने में हमें बहुत अच्छा लगता है, आज मैं आपसे जो मेरे साथ श्री हनुमानजी की कृपा हुई है वो शेयर करना चाहता हूँ, मेरी शादी 1st दिसम्बर 2017 को हुई थी, मैं और मेरी वाइफ ख़ुशी से अपना जीवन बिता रहे थे, मेरी शादी के एक साल पहले मेरी सिस्टर की डेथ हो गयी थी, उसे ब्लड कैंसर जैसी भयानक बीमारी हो गयी थी, मेरी सिस्टर की डेथ के बाद मेरी माँ बहुत डिप्रेशन में रहने लगी थी, हम अपने मम्मी पापा को ख़ुशी देना चाहते थे की अगर बच्चा हो जाता है तो मम्मी पापा सिस्टर वाली बात धीरे धीरे भूल जायेंगे, भगवान की कृपा से मेरी वाइफ प्रेग्नेंट हुई सब बहुत खुश थे पर भगवान को कुछ और ही मंज़ूर था, 2 महीने में ही मेरी वाइफ को Miscarriage हो गया मैं, मेरी मम्मी और पापा सब टेंशन में आ गए थे, पढ़े: क्यों हनुमानजी के दर्शन मुझे नहीं होते? ईश्वर का साक्षात्कार कैसे करे जयेश भाई उसके 6 महीने बाद मेरी वाइफ फिर से प्रेग्नेंट हुई लेकिन फिर से 4 महीने बाद Miscarriage हो गया, मेरी पूरी फैमिली टेंशन में थी, हमें कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या करे, घर का माहौल बिगड़ गया था, एक तो सिस्टर की डेथ के टेंशन से हम बहार ही आ रहे थे कि 2 बार मेरी वाइफ को Miscarriage हो गया, फिर मैं श्री मेहंदीपुर बालाजी की शरण में गया, बालाजी के दरबार में जाकर प्राथना की, “हे महाबली हनुमानजी आप के दर से कोई आज तक खाली नहीं लौटा, हे हनुमत मेरी भी खाली झोली भर दो, मैं और मेरी वाइफ झोली फैला कर श्री हनुमानजी से प्रार्थना करने लगे और घर वापस आ गए,” Shri Mehandipur Balaji ka Chamatkar in Hindi उसके 8 महीने बाद मेरी वाइफ फिर से प्रेग्नेंट हुई, मैंने वाइफ का ट्रीटमेंट चंडीगढ़ में शुरू करवाया, वहां के डॉक्टर ने कहा कि अल्ट्रासाउंड करवा के लाओ हम बहुत डरे हुए थे, जयेश भाई हमने चंडीगढ़ ही अल्ट्रासाउंड करवा लिया लेकिन रिपोर्ट्स में बच्चे की धड़कन नहीं आयी, हम बहुत डर गए थे की इस बार भी कुछ अनर्थ न हो जाये, मैंने श्री हनुमान चालीसा की और बजरंगबली से प्रार्थना की “हे प्रभु अपने बच्चो की झोली भर दो”. डॉक्टर ने वो रिपोर्ट्स देखी और कहा कि 10 दिन बाद दोबारा अल्ट्रासाउंड करवाना होगा, जयेश भाई हम 10 दिन बाद दोबारा अल्ट्रासाउंड के लिए गए, और घर से निकलने से पहले हमने अपने घर के मंदिर में ज्योत जला के श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया और श्री हनुमानजी से प्रार्थना की “हे प्रभु आप श्री राम जी के सबसे प्रिय भक्त है, आप से विनती है की आप हमारे साथ चलो ताकि आपकी कृपा से रिपोर्ट सही आये”. हम श्री राम नाम का स्मरण करके क्लिनिक गए और जब रिपोर्ट आई तो पता चला की श्री हनुमानजी की कृपा से बच्चे में धड़कन आ गयी थी और बच्चा बिलकुल सही था, जयेश भाई हम दोनों की आँखों में आँसू आ गए और हमने दिल से श्री हनुमानजी को धन्यवाद् किया, 10 दिन पहले बच्चे में धड़कन नहीं थी और आज श्री हनुमानजी की कृपा से धड़कन भी है और बच्चा भी ठीक है, जयेश भाई वैसे तो हम हर रोज़ सुबह शाम ज्योत जलाते है, लेकिन हम जब भी डॉक्टर के पास जाते थे तब घर के मंदिर में ज्योत जला कर और श्री हनुमान चालीसा का पाठ करके और प्रभु का आशीर्वाद लेकर ही जाते थे, और जब मेरी वाइफ की डिलीवरी थी तब भी मैं अपने मंदिर में श्री हनुमानजी का आशीर्वाद लेकर गया और श्री हनुमानजी की कृपा से मेरी वाइफ ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया, मैंने दिल से मेरे प्रभु को धन्यवाद् कहा की हे प्रभु ये आपकी ही माया है, श्री हनुमानजी की कृपा से आज मेरा बेटा 2 महीने का हो गया है और मेरी फॅमिली अब बहुत खुश है और ये तो सिर्फ मेरे बजरंगबली की कृपा से ही संभव हुआ है, जयेश भाई आखिर में बस यही कहूँगा की अगर आप श्री हनुमानजी को दिल से मानते है और श्री राम नाम का स्मरण करते है तो प्रभु हमारी विनती ज़रूर सुनते है. Subscribe Secret Mysteries on YouTube Shri Mehandipur Balaji ka Chamatkar in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे. धन्यवाद 🙂 जयेश वाघेला