हनुमानजी से सीखें ये 3 बातें कभी दुखी नहीं होंगे

hanumanji motivation

हनुमानजी से सीखें ये 3 बातें कभी दुखी नहीं होंगे Hanumanji Motivation in Hindi दोस्तों जिंदगी में कभी कभी ऐसा समय भी आ जाता है की जब हम इतने डाउन हो जाते है कि ऐसा लगता है जैसे सब कुछ खत्म हो गया हो, हमें सकारात्मक विचार आने ही बंद हो जाते है और हमें नकारात्मक विचार पूरी तरह से घेर लेते है, Hanumanji Motivation in Hindi कभी मेंटल स्ट्रेस तो कभी हेल्थ प्रॉब्लम, कभी काम में सफ़लता न मिलना तो कभी रिलेशनशिप में सफल ना होने, बस ऐसे ही अलग अलग प्रोब्लेम्स से हम घिर जाते है और हिम्मत हार जाते है, इसी वजह से हम अपने लक्ष्य से भटक जाते है, फिर हम इंटरनेट पर मोटीवेशनल वीडियोस देखते है या मोटीवेशनल कोट्स पढ़ते है लेकिन कई लोगो को तो इससे भी फायदा नहीं मिलता है, उनके नकारात्मक विचारों का इतना प्रभाव होता है उनपर की वे उससे बाहर ही नहीं आते  है, आज इस पोस्ट में मैं कुछ ऐसी चीज़ों के बारे में बात करूँगा जिसे हम जानकर भी अनजान है, दोस्तों श्री हनुमानजी को तो हम सभी जानते है, वे इस कलयुग के सबसे ज्यादा पूजे जाने वाले देवता है और वे इस कलयुग के सबसे जाग्रत देव है, लेकिन श्री हनुमानजी की भक्ति के अलावा क्या आपने कभी उनके जीवन चरित्र को जानने की कोशिश की है? ज़्यादातर लोग कहेंगे नहीं, जैसा मैंने पिछली पोस्ट में भी कहा था की आज की युवा पीढ़ी को हमारे धर्म ग्रन्थ पढ़ना बोरिंग लगता है, तो चलिये आप सभी के लिए शार्ट में ही सही आज में श्री हनुमानजी के 3 ऐसे गुणों के बारे में बात करूँगा जिसे आप अपने जीवन में भी बदलाव ला सकते है और आपको जीवन जीने की प्रेरणा मिलेगी, निस्वार्थ सेवा और भक्ति जब तक हनुमानजी भगवान श्री राम के साथ रहे तब तक उन्होंने अपने आप को श्री राम के प्रति समर्पित कर दिया था, उन्होंने भगवान श्री राम की निस्वार्थ भाव से सेवा की उनकी हर आज्ञा का पालन किया और रावण पर विजय पाने के लिए श्री राम का हर कदम पर साथ दिया, क्योंकि वे भगवान श्री राम को अपना सब कुछ मानते थे, और आज इस कलयुग में बिना स्वार्थ के कोई किसी की सहायता नहीं करता, हर किसी को अपने ही स्वार्थ की पड़ी है, हर इंसान अपने ही फायदे के पीछे पड़ा है, हम तो भगवान की भक्ति भी अपने स्वार्थ के लिए करते है, दुःख में तो भगवान याद आते है लेकिन सुख में फिर हम भूल जाते है, इसीलिए श्री हनुमानजी के इस गुण से हमें ये सीख लेनी चाहिए कि कभी भी किसी की सेवा या सहायता निस्वार्थ भाव से करे, प्रभु भक्ति भी कोई स्वार्थ से न करे प्रभु पर विश्वास रखे, फिर देखना आपका जीवन सुख और शांति से भर जायेगा, Hanumanji Motivation in Hindi निडरता श्री हनुमानजी का ये गुण भी बहुत ही महत्त्वपूर्ण है, माता सीता की खबर लाने लंका जाते वक़्त श्री हनुमानजी के रास्ते में भी बहुत सारी बाधाएं आयी, सुरसा जैसी राक्षसी हो या लंकिनी या फिर रावण की खूँखार सेना, उन्होंने निडरता से सबका सामना किया, रावण की सोने की लंका जलाई, कोई भी उनका कुछ बिगाड़ नहीं सका और सकुशल माता सीता की खबर लेकर प्रभु श्री राम के पास वापस आये, हमारे जीवन में कई बार इतनी सारी तकलीफें आ जाती है की हम हिम्मत हार जाते है, हम डर जाते है की हम से कुछ न होगा, हम उस तकलीफ को हमारे मनोबल से बड़ा समझ लेते है इसीलिए वो तकलीफ हम पर हावी होने देते है और हमारा हौसला टूट जाता है, श्री हनुमानजी का ये गुण हमें ये सीख देता है कि जीवन में कितने ही बड़े चैलेंजेज क्यों न आये बस उनका निडरता से यानि निर्भय होकर सामना करे फिर देखना सफलता आपके कदमों में होगी, डिप्रेशन और टेंशन से लड़ने की ताकत देगा ये फार्मूला शून्य अहंकार श्री हनुमानजी को सभी देवी-देवताओं से वरदान प्राप्त था और माता सीता से भी उन्हें अष्ट सिद्धि और नव निद्धि का भी वरदान मिला था और वे आज भी अजर अमर है और अपने भक्तों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते है, भगवान शिव के 11वे रुद्रावतार होने के बावजूद उनमें अहंकार बिलकुल नहीं था, माता सीता को रावण की कैद से लंका से वापस लाने में भगवान श्री राम की इतनी सहायता करने के बावजूद उन्होंने इसका श्रेय प्रभु श्री राम के आशीर्वाद को दिया और आज हम किसी की थोड़ी सी भी सहायता या मदद कर देते है तो हमें अहंकार आ जाता है, आज के समय में तो गरीब को दान देते वक़्त भी लोग सेल्फ़िया लेते है, अपनी क्षमता और प्रबलता का कभी किसी के सामने दिखावा या अहंकार न करे, अपने अच्छे जीवन और अपनी सफलता का श्रेय प्रभु को दे, रावण के पास क्या कुछ नहीं था लेकिन उसके अहंकार के कारण ही उसका पतन हुआ था, क्योंकि अहंकार आपको पतन के मार्ग पर ले जाता है, दोस्तों श्री हनुमानजी के इन 3 गुणों को अपनी ज़िन्दगी में अपनाने से आपको अपना जीवन जीने की प्रेरणा मिलेगी और जीवन में सकारात्मकता के साथ सफलता भी प्राप्त होगी. Subscribe Secret Mysteries on YouTube उम्मीद करता हूँ की Hanumanji Motivation in Hindi पोस्ट से आपको आज काफी कुछ सीखने मिला, इस पोस्ट पर आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले. धन्यवाद 🙂 जयेश वाघेला

डिप्रेशन और टेंशन से लड़ने की ताकत देगा ये फार्मूला

motivational quotes in hindi

क्या आप भी डिप्रेशन और टेंशन के शिकार है? दोस्तों जबसे इस साल की शुरुवात हुई है तब से हर कोई 2020 को कोष रहा है, हर एक इंसान एक ही सवाल पूछ रहा है की How to Fight Depression and Tension? कई लोग तो मजाकिया अंदाज़ में भगवान से ये भी कह रहे है की “हे प्रभु इस 2020 साल को अनइंस्टाल करके फिर से इनस्टॉल करे क्योंकि इसमें वायरस है,” चलो ये तो मज़ाक था लेकिन अगर हम गंभीरता से देखें तो सच में ये साल जैसे पूरी दुनिया के लिए श्राप सा बन गया है और जैसे हमें पता है की इसका सबसे बड़ा कारण कोरोना वायरस की महामारी है जिसकी वजह से दुनिया में हाहाकार मच गया है, दोस्तों कोरोना की वजह से आज पूरी दुनिया में लाखों लोगो ने अपनी जान गवाई है और इस महामारी के चलते पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी के चलते लोग टेंशन में आ गए है, डिप्रेशन का शिकार हो गए है, कईओ ने तो सुसाइड भी कर ली है, आज ये ब्लॉग उन लोगो के लिए है जिनकी हिम्मत टूट रही है, डिप्रेशन और टेंशन की वजह से उनके स्वास्थ पे असर होने लगा है, दोस्तों आज में एक ऐसा सीक्रेट बताने जा रहा हूँ जिसे अमल में लाने से आप में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और इस महामारी ले लड़ने की ताकत मिलेगी, How to Fight Depression? दोस्तों क्या आपने कभी हमारे हिन्दू धर्म ग्रंथो को समझने की कोशिश की है, अगर नहीं तो सबसे पहले आपको ये बता दू की हमारे धर्म ग्रंथो में एक ऐसा खज़ाना है जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते है और जो जान गया वो कभी दुखी नहीं हुआ है, ज़्यादातर आज की युवा पीढ़ी अपना समय मोबाइल पे ही गुज़ारती है, उन्हें हमारे धर्म ग्रंथों को पढ़ना बहुत बोरिंग लगता है, वे बस अपने कम्फर्ट जोन से बाहर ही नहीं आना चाहते, उन्हें कैसे बताये की एक बार प्रभु की शरण में जाकर तो देखो वैसा कम्फर्ट जोन और सुकून दुनिया में कही नहीं है, भगवद गीता हमारे हिन्दू धर्म का सबसे पवित्र ग्रन्थ है, इसमें भगवान श्री कृष्ण और अर्जुन के बीच हुए संवाद है, स्वयं श्री भगवान कृष्ण ने गीता में जीवन जीने के कुछ ऐसे उपदेशो के बारे में बताया है, जो हमें जीवन जीने की राह दिखाता है, अगर एक बार आपने भगवद गीता को पढ़ लिया तो समझो जीवन में कभी भी आप दुखी नहीं होंगे, हर वक़्त आप में एक अलग ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगेगा, हर तकलीफ से बहार निकलने की आपने क्षमता आ जायेगी, इस बैंक कैशियर के 10000 रुपये हुए गायब | हनुमानजी का अद्भुत चमत्कार भगवान श्री कृष्ण ने ध्यान यानी मेडिटेशन को भी बहुत महत्व दिया है, देखा जाये तो ध्यान करना ही हमारे हिन्दू धर्म की सबसे बड़ी ताकत है, ध्यान से आप अपना मन एक जगह केंद्रित कर सकते है जिससे आपको एक अलग ही उर्जा प्राप्त होती है, सकारात्मक विचार आने शुरू हो जायेंगे, बुरे विचार आने बंद हो जायेंगे, आपके मन मस्तिष्क पर आपका कंट्रोल होगा, डिप्रेशन और टेंशन आपसे कोसों दूर रहेंगे, हम श्री हनुमानजी से भी अपना जीवन जीने की प्रेरणा ले सकते है, उनका पूरा जीवन चरित्र हमें एक नया जीवन जीने की प्रेरणा देता है, अगर हो सके तो श्री रामचरितमानस के सुंदरकांड का पाठ करना शुरू कर दे, क्योंकि सुंदरकाण्ड एक भक्त की जीत का कांड है, जो हमें जीवन की कठिन से कठिन समय को पार करना सिखाएगा, हर परेशानी छोटी लगेगी और हम अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे, आप हमेशा क्रोध, लोभ, माया, अहंकार, निराशा, नकारात्मक विचारों से दूर रहेंगे. Subscribe Secret Mysteries on YouTube उम्मीद करता हूँ की How to Fight Depression पोस्ट से आपको आज काफी कुछ सीखने मिला, इस पोस्ट पर आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले. धन्यवाद 🙂 जयेश वाघेला