प्रभु ने मुझे अपने पास बुलाया – सारंगपुर कष्टभंजन हनुमान जी

Kashtbhanjan Hanumanji Chamatkar in Hindi

Kashtbhanjan Hanumanji Chamatkar in Hindi प्रभु ने मुझे अपने पास बुलाया – सारंगपुर कष्टभंजन हनुमान जी चमत्कार – Kashtbhanjan Hanumanji मेरा नाम ध्रुविल परमार है और मैं अपने परिवार के साथ अहमदाबाद में रहता हूँ, आज मैं आपको मेरे साथ कुछ ही समय पहले घटित हुआ हनुमान जी का एक चमत्कार शेयर करना चाहता हूँ, Kashtbhanjan Hanumanji Chamatkar in Hindi मैं एक आईटी कंपनी में जॉब करता हूँ और मैं Quality Assurance डिपार्टमेंट में सॉफ्टवेयर टेस्टर हूँ, कुछ ही महीनो पहले मार्च 2021 में मैंने अपनी मर्ज़ी से जॉब छोड़ दी थी, क्योंकि उस कंपनी में काम करने का कोई सिस्टम फॉलो नहीं होता था, मेरा काम सॉफ्टवेयर टेस्टिंग का था पर कंपनी में वो लोग मुझे दूसरा काम भी दे रहे थे, जिससे मैं अपने करियर में ग्रो नहीं कर पा रहा था, फिर अगले दिन ही दूसरी जॉब मिली, सैलरी भी अच्छी थी, पर मैंने वो जॉब जाने दिया, सोचा की शायद इससे भी अच्छी opportunity मिल जाएगी, पर ऊपरवाले को कुछ और ही मंज़ूर था, उसके बाद कोविड का सेकंड वेव आया और कही पे मुझे जॉब नहीं मिल रही थी, 4 महीने में हर जगह मैंने जॉब के लिए अप्लाई किया, तक़रीबन 55 कम्पनीज में अप्लाई किया, उसमे से 4 कंपनी में सिलेक्शन भी हुआ था, लेकिन लास्ट में HR राउंड में कुछ न कुछ बहाना करके ना बोल दिया जाता, जैसे की कंपनी ने रिक्रूटमेंट स्टॉप कर दिया या फिर हमने दूसरे एम्प्लोयी को hire कर लिया है, ऐसा कई बार हुआ मेरे साथ, ये सब होने से मैं अकेला हो चुका था, मेरा माइंड ब्लॉक हो चुका था, मेरा कोई भी इंटरव्यू अच्छा नहीं जा रहा था और जो इंटरव्यू अच्छा जाये तो आखिर में वहां से भी ना आ जाती थी, Kashtbhanjan Hanumanji Chamatkar in Hindi फिर मेरे नज़दीक के एक रिलेटिव ने बताया की मेरे ऊपर शनि का प्रकोप है और साढ़े-साती चल रही है, मैं ये सब में विश्वास नहीं करता था, पर मेरे हालात ऐसे थे कि मुझे इन सब पर विश्वास करना पड़ा, मैं हनुमान जी का भक्त हूँ, मैं हर रोज हनुमान चालीसा का पाठ करता हूँ, तो उस समय मुझे सारंगपुर कष्टभंजन हनुमान जी के दर्शन करने की इच्छा बहुत हो रही थी, आप ऐसा मान सकते हो की वो मुझे अपने पास बुला रहे थे, फिर कुछ दिन बाद ही हमारा द्वारिका जाने का प्लान बना तो मैं अपनी फैमिली के साथ द्वारिका दर्शन करने के लिए गया, फिर वहाँ से सीधे मुझे सारंगपुर जाना था और वो दिन शनिवार था, द्वरिकादिश जी के दर्शन करके द्वारिका से सीधे शाम को मैं अपनी फैमिली के साथ सारंगपुर आरती के समय पंहुचा और कष्टभंजन दादा के वहाँ बहुत सारी भीड़ थी मानो की लगा की आज दादा के दर्शन होंगे भी या नहीं, पढ़े: आखिर ऊपर से किसका आर्डर आया था – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना भीड़ की वजह से मैं वहां मंदिर के चौक में सुंदरकांड का पाठ करने के लिए बैठ गया, फिर कुछ देर बाद मुझे दादा के दर्शन हुए और मैंने प्रभु से बस इतना ही कहा कि “प्रभु मुझे जॉब दिला दो”, और एक बात मैं आपको कहना भूल गया की उनके पैरो के नीचे शनिदेव की मूर्ति है, ऐसा माना जाता है कि एक बार शनिदेव जी ने हनुमान जी से बचने के लिए एक स्त्री का रूप लिया था, पर हमारे हनुमान जी तो अंतर्यामी है तुरंत उन्हें पहचान लिया और शनिदेव जी को पकड़ लिया, फिर हम दर्शन करने के बाद अहमदाबाद के लिए वापिस निकल गए, वापस आने के बाद मैंने अपने इंटरव्यू की तैयारी करना शुरू कर दिया, फिर अगले हफ्ते ही अचानक से गुरूवार को मेरे मामा जी का कॉल आया, उनको शनिवार को सारंगपुर जाना था तो मैं भी जाने के लिए तैयार हो गया, इस बार हम जल्दी सुबह सारंगपुर दादा के दरबार में पहुंच गए, इस बार तो पिछली बार से कई ज्यादा भीड़ प्रभु के दर्शन के लिए आई थी, क्योंकि इस कोविड की महामारी में सबको पता चल गया की एक हनुमान जी ही है जो हमारी प्रार्थना को जल्दी सुन लेते है, Kashtbhanjan Hanumanji Chamatkar in Hindi हमने वहा दादा के दर्शन किये और वहाँ पुजारी से मिलके मैंने उन्हें अपना दुख बताया की मेरी जॉब नहीं लग रही, फिर पुजारी जी ने मुझे पूजा का सामान दिया, 17th जुलाई, 2021 को मैं दादा की शरण में गया था, पुजारी जी ने जो मुझे कहा था वो मैं करता गया, उसी महीने की 31st जुलाई को मेरी जॉब लग गयी, जयेश भाई आप विश्वास नहीं करोगे मैं इधर-उधर बहुत जगह जॉब के लिए भटका, जैसे मैंने पहले कहा कि मैंने क़रीब 55 कम्पनीज में अप्लाई किया था, लेकिन हर जगह सिर्फ निराशा ही मेरे हाथ लगी थी, लेकिन अब मेरे हनुमान दादा की कृपा से मैं एक अच्छी कंपनी में जॉब कर रहा हूँ और मुझे वहाँ सैलरी पैकेज भी अच्छा मिला है, बस आखिर में यही कहूँगा की अगर आपकी श्रद्धा और आपका विश्वास सच्चा होगा तो हनुमान जी आपकी प्रार्थना जरूर सुनेंगे, ये बात जितने भी लोग सुन रहे है आप सभी की मनोकामना श्री कष्टभंजन हनुमान जी पूरी करेंगे. Subscribe Secret Mysteries on YouTube Kashtbhanjan Hanumanji Chamatkar in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

यहाँ पर आते ही थर थर कांपती है प्रेत आत्माएं

Kashtbhanjan Hanuman Mandir

यहाँ पर आते ही थर थर कांपती है प्रेत आत्माएं, कष्टभंजन सारंगपुर हनुमान मंदिर की सच्ची घटना Kashtbhanjan Hanuman Mandir Chamatkar मेरा नाम पियूष चौहान है और में गुजरात में भावनगर जिले के तालाजा तालुका में रहता हूँ, में आपके चैनल के माध्यम से श्री हनुमानजी से जुड़ा एक अद्भुत अनुभव शेयर करना चाहता हूँ जो कि मेरी पत्नी से जुड़ा है, 2016 में मेरी शादी हुई और 2017 में मेरे घर ईश्वर की कृपा से बेटे का जन्म हुआ, फिर उसके 2-3 महीने बाद जो हुआ उसे आज भी याद करके मेरी रूह कांप जाती है, एक दिन मेरी बीवी की तबीयत बहुत ख़राब हो गयी, फिर में उसे राजुला गांव के एक हॉस्पिटल में ले गया, हॉस्पिटल में सारे टेस्ट करवाए, लेकिन जब टेस्ट के रिपोर्ट्स आये तो हम सब चौंक गए, क्योंकि सारे रिपोर्ट्स नॉर्मल आये थे, मेरी बीवी की तबीयत और खराब होती जा रही थी, डॉक्टरों को भी पता चल नहीं पा रहा था की प्रॉब्लम क्या है क्योंकि सारे रिपोर्ट्स नॉर्मल आये थे, मैंने 2-3 हॉस्पिटल्स बदले इलाज करवाया, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा, मेरी बीवी की आवाज़ में और उसके बर्ताव में बदलाव आ गया, फिर मैं उसे तांत्रिक के पास ले गया, तांत्रिक ने कहा तुम्हारी बीवी को बुरी आत्मा ने घेर लिया है, ये सुनकर हमारी चिंता और बढ़ गयी, की अब हम क्या करे हमें कुछ समझ में नहीं आ रहा था, उस तांत्रिक से हमें हमारी समस्या का समाधान नहीं मिला, मैंने ऐसे 2-3 तांत्रिकों को दिखाया लेकिन हमें कोई रास्ता नहीं मिला, मेरा दिमाग ब्लॉक हो चुका था, बस यही फ़िक्र लगी रहती थी कि कही मेरी बीवी को कुछ हो न जाये, मेरी समस्या और निराशा देखकर मेरे साथ काम करने वाले मेरे एक मित्र ने मुझे कहा की तू एक बार अपनी बीवी के साथ श्री कष्टभंजन सारंगपुर हनुमानजी के मंदिर दर्शन करने जा, उसने मुझे अपने मोबाइल में वहा की कुछ वीडियोस दिखाई, और कहा कि वहां भूत प्रेत से पीड़ित लोगो को राहत मिलती है तेरे सारे कष्ट दूर हो जायेंगे, वहां बजरंगबली साक्षात बिराजते है, दूसरे ही दिन हम श्री सरंगपुर हनुमानजी मंदिर के लिए निकले, हमारी किस्मत अच्छी थी कि हम दादा की आरती के समय ही पहुचे, आप पढ़ रहे है: Kashtbhanjan Hanuman Mandir Chamatkar in Hindi और मंदिर में अंदर प्रवेश करते समय जैसे ही मंदिर में मेरी बीवी ने अपना पहला कदम रखा तो मानो मेरी बीवी के पैरों तले धरती खिसक गयी हो और जो दृश्य मैंने देखा मेरी आँखें फटी की फटी रह गयी, मेरी बीवी निचे गिर पड़ी और खुद के बाल खींचने लगी और चिल्लाने लगी कि में मंदिर के अंदर  नहीं जाउंगी नहीं जाऊंगी, हमने बहुत कोशिश की लेकिन वो मंदिर के अंदर आने के लिए तैयार नहीं थी, फिर मैंने वहां के पुजारी से बात की मेरे हालात के बारे में बताया, उन्होंने मुझे दुकान से कुछ लाने को कहा और श्री कष्टभंजन हनुमानजी का नाम लेकर बीवी के गले में पहनाने को कहा, वो चीज़ पहनाने के बाद मेरी बीवी थोड़ी शांत हो गयी, फिर हम आरती में गए, आरती का लाभ लेकर हम धर्मशाला की रूम पे गए, फिर दूसरे दिन सुबह की आरती का लाभ लेने के बाद करीब 8 बजे भूत प्रेत वाली पूजा शुरू हो जाती है, हमारा नंबर 27 था और जब हमारा नंबर आया तब मेरी बीवी को पूजा में बैठाया गया और उससे पुछा गया कि तू कौन है और कहा से आयी है, लेकिन मेरी बीवी ने कोई जवाब नहीं दिया, फिर पुजारी ने भगवान स्वामीनारायण का पवित्र जल मेरी बीवी पर छिड़का और सात बार अगरबत्ती को माथे से उतारकर हमे पूजा का सामान दिया और कहा की ये पूजा तीन महीने करनी होगी और तीन महीने पूरे होने के बाद वापस आना होगा, तीन महीने के बाद हम फिर से गए और फिर से हमें तीन महीने की पूजा दी गयी और पूजा में हमें दी गयी थी एक माला और हमें कहा गया था की 5 माला भगवान स्वामीनारायण की और 5 भगवान हनुमानजी की करनी होगी, New Zealand में हुआ ये अद्भुत चमत्कार देखकर दंग रह जाओगे तीन महीने बाद पुजारी के कहने पर हम फिर वापस गए, पुजारी ने कहा कि अब सब कुछ ठीक हो गया है, अब आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है, उसके बाद दादा के दर्शन करके हम घर के लिए रवाना हुए, जयेश भाई आप मानोगे नहीं कि रास्ते में ही मेरी बीवी ठीक हो गयी और आज मेरी बीवी की तबीयत बिल्कुल ठीक है, ये तो सिर्फ श्री कष्टभंजन सारंगपुर वाले हनुमानजी की असीम कृपा से हुआ है जिन्होंने मेरे परिवार की रक्षा की और मेरी बीवी को ठीक किया. Subscribe Secret Mysteries on YouTube Kashtbhanjan Hanuman Mandir ka Chamatkar , इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.