Edit Content

आटे के दीपक की माला के संकल्प से हर कष्ट दूर करेंगे हनुमानजी | Hanumanji ka Upay in Hindi

हमारे हिन्दू धर्म में श्री हनुमानजी को सबसे ज़्यादा पूजा जाता है। आज इस घोर कलयुग में श्री हनुमानजी ही ऐसे देवता है जो सबसे जाग्रत देव है और अपने भक्तों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते है। Hanumanji ka Upay in Hindi

वैसे तो श्री हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए लोग अलग अलग उपाय अपनाते है। कोई मंगलवार व्रत करता है तो कोई श्री हनुमान चालीसा का संकल्प लेता है कोई अलग अलग पाठ करता है तो कोई मंदिर जाकर पूजा करता।

आज इस पोस्ट के माध्यम से आज एक ऐसे उपाय के बारे में जानेंगे जिसे करने से श्री हनुमानजी की कृपा आसानी से प्राप्त होती है। इस उपाय को आटे के दीपक की माला के नाम से जाना जाता है।

कैसे करे आटे के दीपक की माला का उपाय

ये उपाय आप मंगलवार या शनिवार के दिन कर सकते है।

मंगलवार या शनिवार के दिन गेंहू के आटे का तेल का दीपक बनाकर श्री हनुमानजी के मंदिर जाये और मंदिर में वो दिया जलाकर श्री हनुमानजी की आरती उतारे और उन्हें सिन्दूर, काले उड़द और तेल चढ़ाकर प्रार्थना करे और हर रोज़ श्री हनुमान चालीसा का पाठ करे।

ये भी पढ़िए: श्री हनुमानजी के मंगलवार का व्रत कैसे करे?

उस तेल के दीपक का उपाय हर शनिवार को एक माला की तरह करना होगा। जैसे पहले शनिवार को 1 दीपक, दूसरे शनिवार को 2 दीपक, तीसरे शनिवार को 3 दीपक, वैसे ही 11 शनिवार तक 11 दीपक करने है।

फिर 11 के बाद फिर से 10, 9, 8, 7 उलटी गिनती से 1 तक करनी है तब जाकर आपकी माला पूरी होगी और मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी।

यह उपाय सुख समृद्धि, घर में शांति, क़र्ज़ से मुक्ति, ग्रहों की शांति, कार्य में सफलता, विवाह सम्बंधित बाधा, आदि के लिए किया जा सकता है।

Hanumanji ka Upay in Hindi

उपाय करने के नियम

ब्रह्मचर्य का पालन ज़रूर करे।

मांस मदिरा से दूर रहे।

मन में शुद्ध विचार लाएं और प्रभु का स्मरण करते रहे।

किसी का बुरा न सोचें और मन में कोई पाप न रखे।

मन में दया भाव रखे और दान करें।

अगर घर में सूतक हो तो ये उपाय न करे।


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Aate ke tel ke Deepak ka Hanumanji ka Upay in Hindi, इस पोस्ट पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं इस पोस्ट पर आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले.

धन्यवाद 🙂

जयेश वाघेला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *