Hanuman ji ke Chamatkar in Hindi
90 की स्पीड से बाइक का एक्सीडेंट होने के बावजूद हनुमानजी ने इस भक्त को खरोंच तक नहीं आने दी
मेरा नाम अभिषेक पांडे है और में उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ, यूट्यूब पर काफी समय से में आपकी वीडियोस देख रहा हूँ, लोगो के जीवन में हुए मेरे भगवान् हनुमानजी के चमत्कारों को इतने अच्छे से लोगो तक पहुँचाने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, Hanuman ji ke Chamatkar in Hindi
जयेश भाई में आपको क्या बताऊं कि मेरे प्रभु ने मेरे जीवन में क्या क्या किया है, मेरा पूरा जीवन ही उनकी कृपा से है, आज में अगर जिन्दा भी हूँ तो उनके आशीर्वाद से और जब तक रहु तो बस उनका होकर ही रहूं,
में ब्राह्मण फैमिली से बिलॉन्ग करता हूँ, जब में छोटा था तो में कोई खास पूजा पाठ नहीं करता था, घर पर पूजा होती तो बैठ जाता नहीं तो अपने में मस्त रहता था,
ये बात 2004-2005 की है जब में 6th या 7th क्लास में था मैंने देखा की मेरा दोस्त जो कि मेरा ही क्लासमेट था, वो हर मंगलवार को श्री हनुमानजी के मंदिर जाता था और प्रसाद चढ़ाता था,
तो में भी उसे देख कर शोख शोख में उसके साथ मंदिर जाने लगा, बस यही से मेरी ज़िन्दगी में मेरे प्रभु की तरफ मेरा मेरा पहला कदम था,
उस वक़्त से मेरा विश्वास श्री हनुमानजी के प्रति इतना ज्यादा हो गया कि में आज तक मंदिर जा रहा हूँ और हर मंगलवार श्री हनुमानजी को भोग भी लगता हूँ,
आप ही सोचो जयेश भाई की जो लड़का केवल शोख शोख में अपने दोस्त को सिर्फ कंपनी देने के लिए मंदिर चला गया था आज उसके जीवन में प्रभु ने ऐसी ऐसी कृपा की कि वो बस उन्हीं का होकर रह गया,
में अगर एक एक करके अगर भगवान् के किये हुए सारे चमत्कारों को बताने लगा तो शायद में बता भी न पाऊँ, उनकी महिमा ही कुछ ऐसी है कि बयां ही नहीं कर सकता कोई, बस दो अनुभव आपसे शेयर करना चाहता हूँ,
आप पढ़ रहे है: Hanuman ji ke Chamatkar in Hindi
पहला अनुभव मुझे 2014 में हुआ था, में रोज़ श्री हनुमान चालीसा का पाठ करता था और हर मंगलवार को मंदिर भी जाता था, मैंने अपना ग्रेजुएशन कम्पलीट कर लिया था और दिल्ली आ गया था,
इसके बाद में अपना बिज़नेस सेट करने का सोचकर किसी काम से दिल्ली से सोहना गया था बाइक पर, बात गर्मियों की है उधर से वापसी में हम लेट हो गए और शाम के 5 बाजे हम सोहना गुडगाँव हाईवे पर से वापस आ रहे थे,
मेरा दोस्त बाइक चला रहा था और में उसके पीछे बैठा था, हेलमेट हम दोनों ने ही पहना हुआ था, हम हाईवे पर करीब 80-90 की स्पीड में थे हम रोड के एकदम राइट साइड में की बाइक चला रहे थे,
ये बात आप सभी जानते होंगे कि हाईवे पर कितनी तेज़ी से गाड़ियां चलती है, मेरे पीछे भी सभी गाड़ियां स्पीड में थी बस, कार, बाइक सभी,
तो हम भी 80-90 की स्पीड से जा रहे थे, की अचानक हमारी बाइक के एकदम आगे न जाने कहा से एक कुत्ता आ गया, ये सब इतना अचानक हुआ कि हमें आगे की ब्रेक लगाने का एक सेकंड का भी वक़्त नहीं मिला,
में और मेरा दोस्त दोनों ही बाइक से ज़ोर से गिरे, उस वक़्त तो मुझे ध्यान ही नहीं कि क्या हुआ, कौन कहा है कुछ समझ ही नहीं आया, पर मेरे बजरंगबलि का चमत्कार देखो की में तुरन्त खड़ा हो गया,
और मैंने देखा कि जो गाड़ियाँ हमारे पीछे आ रही थी वो बहुत ही धीमी स्पीड से आ रही थी, जैसे किसी ने उन सभी गाड़ियों के पहियों को थाम कर धीमा कर दिया है,
जिससे में तुरंत उठकर संभल जाऊ और अपने दोस्त की भी मदद कर सकू जो अब भी रोड पर गिरा हुआ था, मैंने उसे उठाया और रोड के किनारे ले गया,
अगर भगवान् की कृपा न होती तो मेरे पीछे इतनी गाड़ियां थी, वो भी इतनी स्पीड में की में तुरंत किसी भी गाडी के नीचे आ जाता, पर मेरे प्रभु हनुमान जी ने मुझे बचा लिया और मेरे दोस्त को भी,
और सबसे बड़ी बात ये की इतनी बुरी तरह बाइक से गिरने के बावजूद खासकर मुझे कोई भी ज्यादा चोट नहीं आई, घर आने के बाद मैंने जब सोचा तो मुझे समझ आया की ये मेरे हनुमानजी का ही चमत्कार था की में आज ज़िंदा बचा,
दूसरा अनुभव मुझे 2017 में हुआ था, वो तो और भी बड़ा चमकार था, में अपने घर गया था छुट्टियों में, घर पहुंचकर में और मेरा भाई किसी काम से बाहर गए हुए थे,
मेरी बाइक में एक प्रॉब्लम थी की उसकी हेडलाइट ऑन करने पर आगे की तरफ फोकस न करके बिलकुल ऊपर फोकस कर रही थी, जिससे रोड का व्यू बहुत कम नजर आता था,
वापसी में रात के 9 बज गए थे और हेडलाइट फोकस ज्यादा न होने के कारण प्रॉब्लम हो रही थी, तब भी में किसी तरह मैनेज करके बाइक चला रहा था,
सिटी के पास पहुंचकर करीब 3 km पहले मेरे मन में ये ख्याल आया की अब तो घर पहुचनेही वाले है, तो हेलमेट उतार देता हूँ, पर तभी मुझे ऐसा लगा कि कोई मुझसे कह रहा है घर जाकर ही हेलमेट उतारना, इसी लिए मैंने हेलमेट नहीं उतारी,
पढ़े: आखिर कौन थे वो बुज़ुर्ग व्यक्ति जिसने इस भक्त को मुसीबत से बाहर निकाला
पीछे मेरा भाई बैठा हुआ था और उसके पास कुछ भारी सामान भी था जो उसने बाइक के बीच में रखा हुआ था, एक ज़रूरी बात में बताना भूल गया की मेरे होमटाउन में नयी फोरलेन रोड बन रही थी,
और काम करीब पूरा होने आया था मगर वहाँ चौराहे पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगी थी, जिससे वहाँ अँधेरा रहता था और डिवाइडर का शेप भी कुछ स्टार के आकार में बना रखा था जिससे रोड 3 साइड हो जाती थी,
ये सब में नहीं जानता था और हेडलाइट का फोकस रोड पर न होने की वजह से मुझे दिखा भी नहीं और बाइक सीधे डिवाइडर से टकरा गयी, बाइक जिस स्पीड से टकराई थी उस स्पीड से तो मुझे रोड के उस साइड गिरना चाहिए था,
पर आप यकीन नहीं मानोगे में ऐसे गिरा जैसे किसी ने मुझे पकड़कर बस डिवाइडर पर बैठा दिया हो और सबसे बड़ी बात ये थी की मुझे और मेरे भाई को एक साथ स्पीड की वजह से गिरना चाहिए था सेम स्पॉट और सेम टाइम पर,
मगर मैं देख रहा था की मैं डिवाइडर पर गिरा हूँ और देख रहा हूँ की मेरा छोटा भाई उछल कर मेरे बगल में ही गिरा वो भी जैसे स्लो मोशन में, जैसे किसीने उसे उठाकर मेरे बगल में छोड़ दिया हो, ये सब पलक झपका ते ही हुआ,
मुझे ऐसा लगा की कुछ सेकण्ड्स के लिए समय रुक गया है, हमारी बॉडी पर एक खरोंच तक नहीं आयी क्यूंकि मेरे बजरंगबली ने हमारी रक्षा की और मुझे और मेरे भाई को थामकर नीचे बैठा दिया,
अगल बगल से लोग भागकर आये और बोले की आप लोग बहुत किस्मत वाले हो जो बच गए नहीं तो जिस तरह ये हादसा हुआ है कोई और होता तो बुरी तरह घायल हो जाता,
पर ये केवल में ही जानता हूँ की मेरी रक्षा करने वाले मेरे बजरंगबलि थे और मुझे हर बार बचाने वाले भी वही है,
उनके इतने चमत्कार है मेरे जीवन में कि में उन्हें गिना भी नहीं जा सकता बस एक बात बोलना चाहता हूँ की सच्चे मन से मेरे हनुमानजी को याद करो वो बस तुम्हारे होकर रह जायेंगे, जो कोई भी सच्चे मन से उनकी शरण में जाता है उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Hanuman ji ke Chamatkar in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.
धन्यवाद 🙂
जयेश वाघेला