Home / Dharmik Story / हनुमानजी मुझे कराते है सभी देवी देवता के दर्शन
Hanuman Chalisa Motivation
हनुमानजी मुझे कराते है सभी देवी देवता के दर्शन

Shri Hanuman Chalisa Motivation in Hindi

90% से भी ज़्यादा बच्चे इस तकलीफ से गुज़र रहे है – हनुमानजी का चमत्कार – Motivation for Students

मेरा नाम महावीर शर्मा है और मैं उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ, आज मैं आपके साथ श्री हनुमानजी की कृपा कहें या चमत्कार शेयर करना चाहता हूँ, Hanuman Chalisa Motivation

ये बात 2 साल पहले की है जब मैं 10th क्लास में था और मेरे बोर्ड के पेपर्स होने वाले थे और मुझे भगवान पे मतलब ज़्यादा विश्वास नहीं था, बस मैं नाम ले लिया करता, सूर्य को जल चढ़ाता और गायत्री मंत्र बोल देता,

लेकिन मुझे मेरे कुछ सवालों के जवाब पढ़ाई लिखाई से नहीं मिल पा रहे थे और मेरे बोर्ड के पेपर्स भी पास आ गए थे, मैं इतना कंफ्यूज हो गया था कि क्या करूँ क्या ना करूँ,

मैं इतना डरा हुआ था अपने बोर्ड के पेपर्स से और अपने भगवान की दी गयी इस ज़िन्दगी से, की क्या मतलब है इस ज़िन्दगी का, हमें क्यों मिली और किस लिए मिली,

जयेश भाई आप यकीन नहीं करोगे मैं इतना पागल हुए जा रहा था की छोटी छोटी बातों पे गुस्सा आ जाता या कभी लड़ाई करता, मेरे बोर्ड के पेपर्स भी पास आ गए थे मैंने सारी तैयारी भी कर ली थी पर ऐसी तैयारी करके या कुछ पढ़ के मुझे ज़िन्दगी के जो सवाल थे उनके जवाब नहीं मिले,

आप पढ़ रहे है: Shri Hanuman Chalisa Motivation in Hindi / Student Motivation

Student Stress

फिर एक दिन मैं ऐसे ही टाइम पास के लिए यूट्यूब में वीडियोस देख रहा था, उसी वीडियोस में से गलती से मैंने श्री हनुमान चालीसा वाली वीडियो पर क्लिक कर दिया, उसकी एक चोपाई क्या सुन ली मेरी तो पूरी ज़िन्दगी बदल गयी जो कि है “सब सुख लहे तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना”,

आप यकीन नहीं करेंगे जयेश भाई इससे मेरी ज़िन्दगी पलट गयी और सारा डर भी छूमंतर हो गया, फिर मैंने शुरू से एक बार श्री हनुमान चालीसा की पूरी वीडियो देखी और उसे ध्यान से जाना और सुना,

मेरे अंदर का जो डर था जो टेंशन था बोर्ड के पेपर्स की वजह से, वो कैसे दूर हो गया पता ही नहीं चला, क्योंकि उस टेंशन की वजह से मुझे रातों को नींद नहीं आती थी,

और जब पेपर देने भी जाता तो श्री हनुमान चालीसा का पाठ करके जाता, आप विश्वास नहीं करोगे श्री हनुमान चालीसा पढ़ के उसके बारे में जानके समझ के मुझमे एक ऐसी अलग सी ऊर्जा आ गयी थी जो मैं आपको शब्दों में बता नहीं सकता,

मेरे सारे पेपर्स हो गए और श्री हनुमानजी महाराज की कृपा से मेरा सारा डर खत्म हो गया और मेरा जो गुस्सा था वो हंसी में बदल गया और श्री हनुमान चालीसा पढ़ने से एक ज़िन्दगी जो भगवान ने हमें दी है उसका मतलब भी मुझे समझ में आ गया,

पढ़े: इस महिला भक्त की पीड़ा के दर्द का आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते – Hanumanji ka Chamatkar

फिर मेरे 3 महीने के लिए हॉलीडेज हो गए और उसी दौरान मेरी श्री हनुमानजी के प्रति भक्ति इतनी बढ़ गयी की मैं यूट्यूब पे श्री हनुमानजी से रिलेटेड वीडियोस देखने लगा और श्री हनुमान चालीसा का क्या मतलब है उसके बारे में भी जानने लगा,

जब मैंने श्री हनुमान चालीसा की एक एक चौपाई का अर्थ समझा तो पता चला की हर चौपाई में कुछ रहस्य है, गहरा मतलब है,

चौपाइयां जैसे: सब सुख लहै तुम्हारी सरना। तुम रक्षक काहू को डर ना।। हो या, नासै रोग हरै सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बीरा।। हो या, संकट तें हनुमान छुड़ावै। मन क्रम बचन ध्यान जो लावै।। हर चौपाई का एक अलग ही महत्व है,

ऐसे ही एक बार मैं एक के बाद एक श्री हनुमानजी की वीडियोस देख रहा था की अचानक आपके चैनल की वीडियोस आने लगी, फिर मैंने आपकी एक पूरी वीडियो देखि और उसी वक़्त तुरंत मैंने आपका चैनल सब्सक्राइब कर लिया,

जयेश भाई आपकी श्री हनुमानजी के प्रति भक्ति देख कर और अनेको भक्तों के अनुभव जो आप अपनी वीडियोस में शेयर करते है उन्हें सुनकर मुझे एक अलग ही सुकून मिला,

आपकी वीडियोस देखकर मेरे मन में एक विचार आया की क्यों न मैं श्री हनुमानजी के और भी पाठ जैसे हनुमानअष्टक और बजरंगबाण करना शुरू करू और उन्हें भी डिटेल में जानू, मैंने श्री हनुमानजी के नामों का जाप करना भी शुरू कर दिया,

श्री हनुमानजी की शरण में जाने के बाद मुझे ये एहसास हुआ की इस पूरे संसार में वे ही एक देवता है जो मेरे अपने है और उनके सिवा मेरा कोई नहीं है,

और यहाँ तक कि मुझे मेरे एजुकेशन की भी क्या वैल्यू है क्या मतलब है आपकी वीडियोस से और श्री हनुमानजी महाराज की भक्ति से समझ आया और मैं एक अच्छा प्रैक्टिकल और धार्मिक इंसान बन पाया,

मेरे घर में भी मेरी मम्मी और दादी पूजा करती है आरती गाती है, बस मैं ही एक ऐसा हूँ जिसे श्री हनुमानजी महाराज की पूजा से सभी देवी देवता के दर्शन होने का एहसास होता है,

मेरे पापा और मेरे भाई भी मुझे देखकर श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे और उनके भजन भी सुनने लगे और मैं लोगो को यही बताता रहता हूँ की हमारे प्रभु की भक्ति में कितनी शक्ति है और आपकी वीडियोस भेज देता हूँ,

अब मैं 12th क्लास में हूँ, मन लगाकर पढ़ाई करता हूँ और डेली श्री हनुमान चालीसा के साथ साथ बाकी पाठ भी करता हूँ और हर वक़्त प्रभु का स्मरण करता रहता हूँ.


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Shri Hanuman Chalisa Motivation in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

धन्यवाद 🙂

जयेश वाघेला

Related Post