Lord Hanuman Story in Hindi
हनुमान जी से बड़ा कोई डॉक्टर नहीं इस दुनिया में – अद्भुत सच्ची घटना
मेरा नाम खुशबू है और मैं बठिंडा पंजाब की रहने वाली हूँ, जब छोटी थी तो सर से पापा का साया उठ गया, मेरी मम्मी बहुत धार्मिक स्वभाव की है, बचपन से ही उन्होंने मुझे ईश्वर के साथ जोड़ा, गरीबी में कब बचपन निकल गया पता ही नहीं चला, मेरी मम्मी ने बहुत संघर्ष करके मुझे आगे बढ़ना सिखाया, Lord Hanuman Story in Hindi
कब श्री हनुमान जी ने मुझे अपनी शरण में ले लिया मुझे याद नहीं, बस इतना कहूँगी कि श्री हनुमान जी की असीम कृपा हम पर बचपन से ही रही है,
मैं अपने घर की पहली लड़की थी जो कॉलेज पढ़ने के लिए गयी थी, जब मैं 10th में थी तब हमारी जेब में एक पैसा नहीं था, 10th में मुझे 85% आये थे, आगे की पढ़ाई असंभव लग रही थी,
लेकिन बजरंगबली की कृपा से देखते ही देखते पता नहीं राह मिलती गयी और मैंने MA (इंग्लिश) में ग्रेजुएशन किया, मैंने और मेरी मम्मी ने जीवन में बहुत संघर्ष किये, पर हनुमान जी हमारे हर संघर्ष में हमारे साथ खड़े थे,
हमेशा हनुमान जी ने हमें उनके होने का एहसास दिलाया है, मैं उनकी कृपा का बखान कैसे करूं मेरे पास शब्द नहीं है, मेरे सारे बिगड़े काम प्रभु ने बनाये, मैंने मेरी 30 वर्ष की उम्र में हनुमान जी के बहुत चमत्कार देखे है,
देखते ही देखते 2015 में मेरी शादी हो गयी, मैं अभी और पढ़ना चाहती थी और सरकारी नौकरी हासिल करना चाहती थी, प्रभु की कृपा से मुझे बहुत अच्छा जीवन साथी मिला, मेरा विवाह एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ,
शादी से पहले भी मैं कॉलेज में जॉब करती थी, शादी के बाद भी मैंने पढ़ाई जारी रखी, बहुत बाधाएं आयी पर हनुमान जी की कृपा से हर बाधा को पार करती गयी,
आप पढ़ रहे है: Lord Hanuman Story in Hindi / हनुमान जी का चमत्कार
समय बीत रहा था और हमारी शादी के 5 साल हो गए थे हमने बच्चे के बारे में नहीं सोचा, क्योंकि मैं पहले गवर्नमेंट जॉब चाहती थी, ताकि जो संघर्ष मैंने किये है वो मेरी संतान को ना करने पड़े, जयेश भाई 2015 से 2019 तक मैंने बहुत मेहनत की B.ed की और UGC NET (इंग्लिश) भी क्लियर कर लिया, पर गवर्नमेंट जॉब नहीं मिल पायी,
अब 2019 में हमने बच्चे के बारे में सोचा, लेकिन कंसीव नहीं हो पाया, पूरा 2019 साल ऐसे ही निकल गया हम बहुत निराश हो गए थे की गवर्नमेंट जॉब भी नहीं मिली और अब बच्चा भी कंसीव नहीं हो रहा, हमने डॉक्टर को दिखाने के बारे में सोचा,
जब इस बारे में मैंने अपनी मम्मी से कहा तो उन्होंने मुझे डॉक्टर के पास जाने को मना कर दिया और कहा कि क्या तुम्हे हनुमान जी पर विश्वास नहीं है? हनुमान जी से बढ़कर और कोई डॉक्टर नहीं है इस दुनिया में केवल वे ही है जो असंभव को संभव कर सकते है, उनका स्मरण कर सब ठीक हो जायेगा,
उनकी बात मानकर मैंने हनुमानजी से प्रार्थना करनी शुरू कर दी और किसी डॉक्टर को नहीं दिखाया, फिर एक दिन प्रभु ने मुझे सपने में दर्शन दिए और उन्होंने मुझे एक नारियल, मेवे का प्रसाद और 10 रुपये का नोट दिया, प्रभु को सपने में देखकर मन हल्का सा हो गया, Hanuman ji ka Chamatkar
उसके एक महीने बाद ही मुझे कंसीव हो गया, मैंने प्रभु से एक पुत्र की कामना की और अगर मुझे पुत्र हुआ तो उसका नाम ‘विश्वास’ रखने के बारे में सोचा,
जयेश भाई मैं शुरू से ही बहुत कमज़ोर लड़की हूँ, एक टीका लगवाने से ही मेरा BP लो हो जाता है, अब ये टेंशन हो रही थी की डिलीवरी जैसी कठिन परीक्षा को मैं कैसे पास कर पाऊँगी?
पढ़े: इस भक्त ने पढ़ी हनुमान चालीसा और हुए 2 चमत्कार
प्रेगनेंसी के 9 महीने में प्रभु ने मुझे कई बार सपने में दर्शन देकर हौसला दिया कि मैं तेरे साथ हूँ, 9 महीने के बाद मुझे दर्द शुरू हो गया, मैंने 2 दिन लगातार उस दर्द को बर्दाश्त किया, पर बच्चा नहीं हो पा रहा था,
जब दर्द अपनी चरम सीमा पर था उस वक़्त मैं बस प्रभु का स्मरण ही कर रही थी, दर्द के कारण मेरी हालत बहुत ख़राब हो गयी थी, आँखों के सामने अँधेरा छा रहा था, पूरी रात हमने हनुमान चालीसा का पाठ किया,
जब मुझे डिलीवरी रूम में लेकर गए तब मुझे हनुमानजी की कृपा का एहसास हुआ, मानो कोई शक्ति मुझे उस दर्द का एहसास नहीं होने दे रही थी, Lord Hanuman Story in Hindi
मेरे प्रभु की कृपा से 5th दिसम्बर 2020 शनिवार के दिन हमारे घर एक पुत्र का जन्म हुआ और मेरी नार्मल डिलीवरी हो गयी, हमने हमारे बेटे का नाम ‘विश्वास’ रखा है, ये हमारा हमारे बजरंगबलि पर अटूट विश्वास ही है जिस कारण ये संभव हुआ,
चमत्कार यही खत्म नहीं हुआ, मैंने Master Cadre (इंग्लिश) की पोस्ट भरी हुई थी, जिसका पेपर लॉक डाउन की वजह से लेट हो गया था, 5th दिसंबर को मेरी डिलीवरी हुई और 28th दिसंबर को मेरा एग्जाम था,
प्रभु की कृपा से मैंने एग्जाम तो दे दिया पर मन में एक पछतावा था की डिलीवरी की वजह से मैं अपना बेस्ट नहीं दे पायी, फिर जनवरी में मेरिट लिस्ट आई जिसमे मेरा रैंक 379 था, मैं बहुत निराश हो गयी थी क्योंकि इंग्लिश की कुल पोस्ट 317 ही थी, पर कही न कही मुझे मेरे बजरंगबलि पर पूरा विश्वास था,
फिर 25th फेब्रुअरी को दोबारा लिस्ट बाहर आई जिसमे मेरा रैंक 379 से 309 हो गया, जयेश भाई मैं आपको बता नहीं सकती कि कैसे हनुमान जी ने ये असंभव काम को संभव कर दिया, ये तो सिर्फ मेरे बजरंगबलि ही कर सकते है,
सरकारी स्कूल में मेरा सिलेक्शन हो चूका था, मेरा जो सपना था गवर्नमेंट जॉब का वो भी प्रभु ने पूरा कर दिया है, हनुमान जी की दया से मेरे दोनों सपने पूरे हुए पुत्र का और गवर्नमेंट जॉब का, इसके लिए मैं जितनी भी बार प्रभु का धन्यवाद करूं उतना कम है, Lord Hanuman Story in Hindi
जब-जब अपने बेटे की तरफ देखती हूँ तब-तब हनुमान जी का एहसास होता है, और एक बात हनुमान जी एक ऐसे देवता है जो बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते है और अपने भक्तों का साथ कभी नहीं छोड़ते,
मैं सभी दर्शको से एक ही बात कहना चाहूंगी कि प्रभु पर हमेशा अटूट विश्वास रखे, वे आपकी सहायता ज़रूर करेंगे, जयेश भाई मैंने आपका चैनल 2020 से देखना शुरू किया है श्री हनुमान जी सदैव आप पर भी अपनी कृपा बनाये रखे.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Lord Hanuman Story in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.