Marghatwale Hanumanji Chamatkar in Hindi

आखिर कौन थे वो जिसने गर्भवती महिला भक्त की मदद कीमरघट वाले बाबा हनुमानजी का चमत्कार

मेरा नाम रितु वर्मा है और मैं दिल्ली में रहती हूँ, जयेश भाई पहले तो आपको बहुत-बहुत शुभकामनाये जो आप इतना अच्छा कार्य कर रहे है, रामजी आपको बहुत तरक्की दे, मैंने आपके वीडियो को 22nd नवम्बर 2021 को पहली बार देखा, पता नहीं वो वीडियो मुझसे कैसे प्ले हो गया और जब मैंने वो वीडियो देखा तो अच्छा लगा, तबसे मैं आपकी ही वीडियोस को देखती हूँ, Marghatwale Hanumanji Chamatkar in Hindi

ये घटना जनवरी 2006 में हुई थी, उस वक़्त में प्रेग्नेंट थी तब मेरा पूरा टाइम चल रहा था, नए साल का पहला मंगलवार था, मैं अपना चेकउप करा के अपने हस्बैंड के साथ वापस अपने घर आ रही थी,

मेरे हस्बैंड हर मंगलवार को मरघटवाले हनुमान जी के मंदिर जाते है, तो जब हम रास्ते में थे तब मैंने अपने हस्बैंड से मंदिर जाने की ज़िद की, मेरे हस्बैंड मुझे मना करने लगे पर मैंने अपने हस्बैंड से बहुत ज़िद की, मैंने उनसे कहा की मेरा पूरा टाइम चल रहा है बेबी होने के बाद मैं जल्दी नहीं आ पाऊँगी, इसलिए मुझे प्रभु के दर्शन करने मंदिर जाना है,

मेरे हस्बैंड मान गए और मैं मंदिर जाने के लिए बहुत खुश थी, मंदिर जाते वक़्त पूरे रास्ते मेरी ख़ुशी का ठिकाना नहीं था, पर जब हम मंदिर पहुंचे तो वहां बहुत ज्यादा भीड़ थी, क्योंकि वो नए साल का पहला मंगलवार था,

Bajrangbali ki Satya Kahani in Hindi

 

भीड़ इतनी थी कि हमारा नंबर आते-आते घंटों बीत जाते, मेरे हस्बैंड बहुत दूर तक गए पर लाइन का एन्ड दिखाई नहीं दे रहा था, मेरे हस्बैंड ने कहा बहुत भीड़ है तुम्हे प्रॉब्लम हो जायेगी तुम बाहर की तरफ चलो,

मैं उदास मन से वहा से हट गयी और मेरे हस्बैंड मुझे मैन मंदिर के सामने जहां से मंदिर के अंदर जाते है वहाँ ले आये और कहा यही से दर्शन कर लो, मेरा दिल बहुत दुखी हो गया, मेरे हस्बैंड ने कहा मैं कैसे भी करके अंदर दर्शन करके आता हूँ और मैं वही मंदिर के बाहर खड़ी हो गयी,

ये सब होने पर मैं बहुत दुखी थी और मन ही मन रोने लगी, तभी जयेश भाई मेरे पीछे से एक आवाज़ आई, “क्या हुआ बेटा” मैंने पीछे मुड़कर देखा तो मेरे पीछे एक बहुत ही लम्बा चौड़ा आदमी खड़ा था, जिसने एकदम दूध से सफेद कपड़े पहने हुए थे और एकदम सफ़ेद दाढ़ी मूंछ थी उनकी, एक अलग ही उर्जा थी उनमें जिसे मैं आपको बयां नहीं कर सकती,

पढ़े: बजरंगबली की फोटो देखकर मैं थर-थर कांपने लगा – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना

“वे बोले कि क्या हुआ तू परेशान क्यों हो रही है”, मैंने दुखी मन से अपना हाथ मंदिर की और कर दिया, मतलब मैंने कहा मुझे मंदिर में जाना है और प्रभु के दर्शन करने है, “बाबा बोले बस इतनी सी बात है तू परशान मत हो तू अंदर जरूर जाएगी”, Marghatwale Hanumanji Chamatkar in Hindi

मैंने कहा बाबा मेरे हस्बैंड लाइन में है और उन्हें बहुत देर लगेगी, वो बोले “देख वो आ गया तेरा पति और तू आराम से अंदर जा”, मैंने देखा मेरे हस्बैंड मेरे सामने खड़े है, मेरे हस्बैंड ने कहा, “आजा यहाँ पर जगह है”, मैंने बाबा को शुक्रिया बोलने के लिए जैसे ही मैं पीछे मुड़ी तो मेरे पीछे कोई नहीं था, मैंने बहुत देखा पर वे बाबा कहीं नहीं दिखे,

और जयेश भाई आप यकीन नहीं करोगे मुझे प्रभु के दर्शन बहुत ही अच्छे से हुए, जब मैं लाइन में चल रही थी ऐसा लग रहा था जैसे मेरे आगे और पीछे कोई पहरा दे रहा है, इतनी भीड़ में भी ना किसी का मुझे धक्का लगा और ना किसी को टच हुई और मुझे प्रभु के दर्शन इतने अच्छे से हुए जैसे मानो आज मंदिर मेरे लिए ही खुला हो,

जयेश भाई जब मैंने अपने हस्बैंड से पुछा तो वे बोले की मुझे बीच में ही किसी ने लाइन में लगा लिया था और जब मैंने अपने हस्बैंड को बताया कि मेरे साथ क्या हुआ तो वे बोले पगली तेरे पास तो खुद हनुमान जी चल कर आये थे, ये सोचकर आज भी मेरे रोंगटे खड़े हो जाते है, मेरे पास मेरे प्रभु खुद आये थे, सच में हनुमान जी अपने भक्तों की पीड़ा दूर करने के लिए आते ही है.


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Marghatwale Hanumanji Chamatkar in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *