Hanumanji Chamatkar Hindi Me
अगर Hanuman भक्त का कोई कुछ बुरा करने जाये तो देखो क्या होता है – Bajrangbali का अद्भुत चमत्कार
मैं अपना नाम गुप्त रखना चाहता हूँ, मैं दिल्ली का रहनेवाला हूँ और आज मैं आपके साथ अपने साथ घटित हुआ एक बहुत बड़ा अनुभव शेयर करना चाहता हूँ, Hanumanji Chamatkar Hindi Me
जयेशभाई रहता तो मैं दिल्ली में हूँ पर जॉब में गुडगाँव में करता हूँ, मैं एक आर्किटेक्चर फर्म में एक मॉडलर (आर्किटेक्ट) की देसिग्नेशन पर हूँ, मैं 2 साल से इस कंपनी में हूँ,
जिस प्रोजेक्ट के लिए मैं इस कंपनी में आया था वो प्रोजेक्ट दुबई का था और मुझे प्रोजेक्ट के काम से दुबई जाना था, मेरे साथ मेरी कंपनी के और भी लोग गए थे जिसमे एक काफी सीनियर था,
दुबई में मेरा 1st मंथ काफी अच्छा रहा पर जब ये सीनियर बंदा दुबई आया तो कुछ काम से रिलेटेड हमारी बात हो रही थी, जयेश भाई मैं हमेशा अपना काम अच्छे से अच्छा और जल्दी करने का सोच कर करता हूँ, ज़रूरत पड़ने पर सबकी हेल्प और सोलूशन्स देने की भी पूरी कोशिश करता हूँ,
पर जब मेरी इस सीनियर से मीटिंग हुई और मैंने अपना आईडिया इनके सामने रखा तो उन्होंने सीधा बोल दिया की तुम जूनियर हो और सिर्फ डिप्लोमा होल्डर हो जितना बोला जाये उतना ही करो,
ये सुनकर मुझे बहुत बुरा लगा और मैंने उन्हें कहा कि सर मैं भी इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूँ और अपना पॉइंट रख सकता हूँ, ये सुनकर वो थोड़ा चिढ़ गए और कुछ नहीं बोले,
आप पढ़ रहे है: Hanumanji Chamatkar Hindi Me
जयेश भाई अब मैं जो बात बताने जा रहा हूँ वो कोई भूत प्रेत की बात तो नहीं लेकिन ये जीवन की एक कड़वी सच्छाई है जो हम अपनी रोज़ मर्रा की लाइफ में फेस करते है, लेकिन आपने सही कहा था की जिस पर श्री हनुमानजी की कृपा हो जाये उसका कोई कुछ गलत नहीं कर सकता,
उस बहस के बाद उस सीनियर ने मुझे हर तरीके से परेशान किया, वो मुझे जान बूझ कर ऑफिस में किसी न किसी तरीके से हैरान करता था, कभी लेट तक रुकवाता तो कभी काम को गलत बताकर वही काम दोबारा करवाता,
यहाँ तक कि दुबई की टीम को भी मेरे खिलाफ करके मेरी फेक कंप्लेंट करता और हर तरीके से उसने मुझे परेशान किया, एक समय ऐसा भी आया जब मैंने सोचा कि रिजाइन कर देता हूँ और इंडिया वापस चला जाता हूँ,
मैं आपको बताना भूल गया की मैं हर शनिवार को दुबई में एक फेमस हिन्दू मंदिर है भगवान शिव का और बाकी देवी देवताओं की भी मूर्तियां स्थापित है वहां मैं श्री हनुमानजी के दर्शन करने जाया करता था,
एक दिन इन चीज़ों के चलते जब मैं मंदिर गया तो मंदिर में जब प्रसाद चढाने की मेरी बारी आई तो मैं माथा टेकने के लिए श्री हनुमानजी के आगे बैठ ही रहा था की अचानक पंडित जी ने मुझे बोला यहाँ नहीं बैठ सकते बाहर हो जाओ और दूर से माथा टेको, Hanumanji Chamatkar Hindi Me
ये सुनकर मैं दूर तो हो गया पर दिमाग में ऐसा खयाल आया की मेरे साथ ही ऐसा क्यों हो रहा है और ये सब सोच सोच कर मेरी आँखों से आंसू आ गए और मैं आँखें बंद करके अपने आपको कण्ट्रोल करने लगा,
जयेश भाई ये टाइप करते हुए भी मेरी आँखें भर आई है, क्योंकि मैं मेरे बजरंगबली का जितना धन्यवाद करूं उतना कम है,
और मैंने अपने आप को कण्ट्रोल किया और श्री हनुमानजी की मूर्ति की तरफ देखा तो पता नहीं ऐसी एनर्जी मिली कि मैं आपको बता नहीं सकता और पंडित जी ने पता नहीं क्यों मुझे बुलाया और बोला बेटा कोई बात नहीं आप यहाँ माथा टेक लो, ये सुनकर माथा टेकते ही मैं रोने लगा और फिर कण्ट्रोल करके उठ गया,
पढ़े: मात्र Hanuman Chalisa के पाठ करने से देखो क्या हुआ
और अपने रूम पर वापस आ गया और सोचने लगा की ये हुआ क्या और क्यों अचानक पंडित जी ने मुझे मना किया और फिर खुद ही बुला लिया, जयेश भाई ये सिर्फ मेरे प्रभु की कृपा थी जहाँ कोई माथा नहीं टेक पा रहा था वहाँ से दूर होने के बाद भी प्रभु ने मुझे बुलाया,
वो दिन के बाद उस सीनियर ने मुझे हर तरीके से परेशान किया, पर मैं सिर्फ मेरे बजरंगबलि से प्रार्थना करता था की भगवान मुझे यहाँ से इंडिया वापस भेज दो मैं ऐसे कैसे काम करूँगा,
इसके बाद अचानक से उस सीनियर की तबियत ख़राब हो गयी और लगभग 2 हफ्ते तक वो ऑफिस नहीं आया और इस बीच मेरा असाइनमेंट पूरा होने को आ गया था और मैं इंडिया आने की तैयारी करने लगा,
इंडिया आते ही उस सीनियर ने मेरे खिलाफ वही सब फेक कम्प्लेंट्स करवाई और ये बात सबको पता थी की ये सब वो बंदा जान बूझकर कर रहा है, पर श्री हनुमानजी की कृपा से वो सब कुछ करने के बाद भी मुझे वहां से नहीं निकाल पाया,
और ये सब होने के बाद मुझर लगता था अब शायद ही मैं दोबारा इंडिया के बाहर जा पाउँगा, क्योंकि इस बन्दे ने मेरी इमेज बहुत ही ख़राब कर दी थी, पर कहते है न जब भगवान की कृपा हो तो किसी का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता,
जयेश भाई आप यकीन नहीं करोगे इस कंपनी में इतना सब होने के बाद भी मेरी मेहनत और टैलेंट देखकर मुझे परमानेंट कर दिया गया और मुझे ऑस्ट्रेलिया जाने का मौका भी मिला,
ये सब सिर्फ और सिर्फ मेरे बजरंगबली की कृपा से संभव हुआ, वरना इतना कुछ होने के बाद मैंने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी, जयेश भाई आपको भी बहुत बहुत धन्यवाद जो आप सभी को श्री हनुमानजी की भक्ति के लिए प्रेरित करते है, मैंने सोचा था आपको ये सब ज़रूर बताऊंगा.
तो दोस्तों देखा आपने भक्त पर कैसा भी घोर संकट क्यों न आये प्रभु अपने भक्त की सहायता करने ज़रूर आते है, क्योंकि वे अपने भक्त की आँखों में कभी आंसू नहीं देख सकते, तो ऐसे ही है हमारे बजरंगबली.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Hanumanji Chamatkar Hindi Me, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.
धन्यवाद 🙂
जयेश वाघेला