वाराणसी के श्री संकट मोचन हनुमानजी का दिल दहला देने वाला अद्भुत चमत्कार | Sankat Mochan Hanuman Chamatkar
मेरा नाम रंजीत कुमार है और में उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला हूँ, ये बात ठीक एक साल पहले जनुअरी 2019 की है, तब में लखनऊ में गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहा था, Sankat Mochan Hanuman Chamatkar in Hindi
एक दिन अचानक मेरी तबीयत बिगड़ी, मेरी तबीयत इतनी बिगड़ गयी थी की मुझे लगता था की अब में नहीं बचूंगा, में जैसे तैसे तीन से चार घंटे लेटा रहा,
ऐसा मालूम होता था जैसे मेरी जान निकल जायेगी, फिर उसी समय मेरा दोस्त मेरे रूम में आया और वो मुझे देखकर टेंशन में आ गया और मुझे पुछा की क्या हुआ, मैंने उससे कहा कि कुछ समय के लिए मुझे अकेला छोड़ दें प्लीज,
लेकिन कुछ समय बाद मुझे कुछ आराम मिला तो मैंने अपने दोस्त को सारी बात बताई, तब मेरा दोस्त मुझे हॉस्पिटल ले गया और पूरे बॉडी चेकउप करवाया,
एक दिन बाद में हॉस्पिटल गया तो डॉक्टर ने कहा कि सारे रिपोर्ट्स नॉर्मल है, फिर भी मेरे बताने पर डॉक्टर ने कुछ दवाई दी और में दवाई लेकर मेरे रूम पर आया,
मेरे दोस्त के पूछने पर मैंने बताया कि सब कुछ नार्मल है और में दवाई खाकर रात को सो गया, फिर रात को मेरी तबीयत फिर से बिगड़ गई, मुझे ऐसा लगता था कोई मेरी गर्दन जोर से दबा रहा है और मेरा पूरा शरीर हिल नहीं पा रहा था, पत्थर जैसा हो गया था,
कुछ समय बाद में उठा मेरा सर बहुत भारी था और मेरा शरीर कांप रहा था, में बहुत घभराया हुआ था, मुझे बहुत डर लग रहा था, मुझे ऐसा लग रहा था की मुझे कुछ हो न जाये,
आप पढ़ रहे है: Sankat Mochan Hanuman Chamatkar in Hindi
मैंने उसी समय ट्रेन का टिकट कटाया और अपने घर चला आया, घर आने के बाद मेरी तबीयत और बिगड़ गयी मेरे माता पिता ने मुझे कई हॉस्पिटल और तांत्रिक के पास ले गए, मगर उसे भी कोई आराम नहीं मिला,
इसी प्रकार दिन बीतते गए, मेरी वजह से मेरे घर वाले भी बहुत परेशान रहने लगे और में भी एकदम परेशान और हताश हो गया था, मुझे ऐसा लग रहा था की में अब नहीं बच पाउँगा,
क्यूंकि जब भी में सोता था तब वही होता जैसे कोई मेरी गर्दन जोर जोर से दबा रहा है, में बहुत परेशान था एक दिन हमारे घर पर एक पंडितजी आये,
मेरी माँ ने उन्हें मेरे बारे में सब कुछ बता दिया, पंडितजी श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में जाया करते है, जब पंडितजी को मेरी पीड़ा के बारे में सब कुछ पता चला तो उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर प्रेत आत्मा का साया है,
पढ़े: ये सच्ची घटना देखने के बाद बजरंगबली के प्रति आपका विश्वास 100 गुना बढ़ जायेगा
पंडितजी के मुँह से ये बात सुनकर मैं और मेरे परिवार वाले सब गभरा गए, मगर पंडितजी ने कहा कि गभराने की ज़रूरत नहीं है सब ठीक हो जायेगा, Sankat Mochan Hanumanji ke Chamatkar ki Sacchi Ghatna
तब पंडितजी ने कहा की तुम्हे मेरे साथ मंगलवार के दिन संकट मोचन हनुमान मंदिर चलना होगा, फिर मैं पंडित जी के साथ संकट मोचन हनुमान मंदिर चला गया,
मंदिर पहुंचने के बाद हमने श्री संकट मोचन हनुमानजी के दर्शन किये और फिर पंडितजी ने मुझे मंदिर में एक जगह पर बैठाया, फिर वे जल और काला धागा ले आये,
और कुछ समय पूजा पाठ करने के बाद मुझे वो जल पीने को कहा और वो काला धागा मेरे हाथ में बांध दिया और श्री हनुमान चालीसा की एक पुस्तक दी और बोले पूरी श्रद्धा से इसे सात बार पढ़ लो,
पंडितजी के कहने पर मैंने पूरी श्रद्धा से सात बार श्री हनुमान चालीसा पढ़ी और पढ़ने के बाद पंडितजी ने मुझसे कहा की हर रोज तुम श्री हनुमान चालीसा सुबह शाम पढ़ा करो और मंगलवार और शनिवार को श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर आकर दर्शन कर लिया करो,
फिर मैंने हर रोज सुबह शाम श्री हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दिया और हर मंगलवार बजरंगबली के दर्शन किया करता था, महीना करने के बाद मुझे ऐसा लगा की मुझे कुछ हुआ ही नहीं था,
आज में बजरंगबली की कृपा से एकदम ठीक हूँ और में हर मंगलवार व्रत भी करता हूँ और श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर जाकर दर्शन भी करता हूँ,
में आप सभी से एक बात ज़रूर कहना चाहूंगा की ज़िन्दगी में चाहे कैसा भी संकट क्यों न आ जाये एक बार दिल से श्री बजरंगबली का ध्यान करके देखिये, वे आपकी प्राथना ज़रूर सुनेंगे क्यूंकि ये मैंने खुद अनुभव किया है.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Sankat Mochan Hanuman Chamatkar in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.
धन्यवाद 🙂
जयेश वाघेला